Jaipur. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने युवाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। जिसके बाद अब प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के लिए बार-बार आवेदन शुल्क नही देना पड़ेगा। क्योंकि अब प्रदेश के युवा अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली से ही आवेदक सभी परीक्षाओं में बैठ सकेंगे।
बता दे कि राज्य सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( one time registration) के लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। जिसके अनुसार सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए तथा शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क तय किया गया है।
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली में निर्धारित शुल्क के अनुसार परिपत्र जारी करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इससे राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि इससे राज्य सरकार पर लगभग 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।
बता दें कि राजस्थान के सीएम गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं को निःशुल्क करने की घोषणा की थी।