चूरू। जिले में सरदारशहर के भानीपूरा थाना पुलिस ने 10 साल के छात्र के साथ निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा कुकर्म करने का मामला (10-year-old student raped by teacher of private school) सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक लालचंद नायक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
थाना अधिकारी गौरव खेड़िया ने बताया कि भानीपुरा पुलिस थाने में शनिवार शाम को निजी स्कूल के एक अध्यापक के खिलाफ 10 साल के छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला दर्ज किया गया।
लूणासर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसका 10 साल का भतीजा चैधरी नरसिंह सीनियर स्कूल लूणासर में पढ़ता हैं। 25 जनवरी को वह स्कूल नहीं जा रहा था, इसका कारण पूछने पर उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद उसने बताया कि 15 जनवरी रविवार को वह अपने दोस्त के साथ स्कूल के मैदान में खेल रहा था। इस दौरान स्कूल शिक्षक लालचंद नायक उनके पास पहुंचा और दस रुपये का नोट देकर उसके दोस्त को दूध लाने के लिए भेज दिया।
छात्र ने अपने चाचा को बताया कि इसके बाद शिक्षक लालचंद उसे चाय बनाने के बहाने अपने कमरे में ले गया। जहां, उसके साथ गलत काम किया। विरोध करने पर आरोपी शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकियां भी दीं। कुछ देर बाद आरोपी शिक्षक ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया। शिक्षक ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो तुझे फेल करवा दूंगा और स्कूल से निकलवा दूंगा।
पीड़ित छात्र के चाचा ने बताया कि इस डर के कारण उसका भतीजा चुप रहा। उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन वह काफी गुमसुम रहने लगा था। वारदात के बाद से ही स्कूल नहीं जाने की जिद करने लगा था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।