in

कोटा PWD XEN आफिस की कुर्की वारंट लेकर पहुंचे सेल अमीन, ठेकेदार का बिल नहीं चुकाने का मामला

Cell Amin arrived with attachment warrant of Kota PWD XEN office, case of non-payment of contractor bill

कोटा। वाणिज्य कोर्ट ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) कोटा के XEN कार्यालय की चल संपत्ति का कुर्की वारंट जारी किया है। वारंट को तामील कराने शुक्रवार को अधिकारी PWD के ऑफिस भी पहुंचे। इस दौरान अधिशाषी अभियंता ने बकाया राशि जारी करने के लिए मौहलत मांगी। सेल अमीन के नहीं मानने पर अधिकारी ने कोर्ट से गुहार लगाई और मौहलत मांगी। इसके बाद सेल अमीन ने मामले की रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में पेश की।

जानकारी के अनुसार भुवनेश गौतम ठेकेदार है। उनकी फर्म वीके ट्रेडर्स ने कुछ साल पहले रावतभाटा रोड़ स्थित संस्कृत कॉलेज में निर्माण कार्य का ठेका किया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी विभाग द्वारा बकाया पेमेंट जारी नहीं किया था। पीड़ित बकाया भुगतान के लिए लंबे समय से चक्कर काट रहा था। पीड़ित ठेकेदार ने साल 2020 में कोर्ट से दावा जीत लिया था, साल 2021 में इजराही की थी। अभी हाल ही में इस मामले में कोर्ट से कुर्की वारंट जारी हुआ।

सेल अमीन सरविंदर कौर ने बताया कि परिवादी ने कोर्ट में दावा पेश किया था। करीब 6 लाख 2 हजार 758 रूपए का मामला था। कोर्ट के आदेश पर PWD ऑफिस गए थे। अधिकारी ने समय मांगा और कोर्ट की शरण ली। इसमें डिग्रीदारी भी सहमत था, तो कार्यवाही रोकनी पड़ी।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This action of the police cost dearly to the couple who romanced with the girl on the bike

बाइक पर लड़की के साथ रोमांस करने वाले जोड़े को महंगी पड़ी पुलिस की ये कार्यवाही

5 people including three women arrested

प्लॉट देखने के बहाने टीचर को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर वसूले 1.10 लाख, 3 महिला सहित 5 गिरफ्तार