जयपुर। जयपुर में सचिवालय के पिछे स्थित योजना भवन की सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोने के बिस्कीट मिलने के मामले में बड़ा खुलासा (Big disclosure in the case of getting Rs 2.31 crore and one kg gold biscuits from the almirah) हुआ है। सूत्रों के मुताबिक योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी में रखा सूटकेस DOIT जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने जॉइंट डायरेक्टर के घर पर छापेमारी की और उन्हें हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि बंद अलमारी में मिला करोड़ों रुपए का कैश-गोल्ड रिश्वत में लिया (Cash-gold worth crores found in cupboard, taken in bribe) गया था। फिलहाल आरोपी अफसर से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हैं। ब्लैक मनी होने का पता चलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भी मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ करेगी। आरोपी अफसर के खिलाफ ACB की ओर से आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
19 मई की रात जयपुर में सचिवालय के ठीक पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ था। अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस में 2000 और 500 के नोट थे। अलमारी से 2000 के 7,298 और 500 रुपए के 17,107 नोट मिले थे। सोने की सिल्ली पर मेड इन स्विट्जरलैंड लिखा था। सोने की कीमत करीब 62 लाख बताई जा रही है।
राजस्थान की मुख्य सचिव ने इस हाईप्रोफाइल व चौंकाने वाले घटनाक्रम (High profile and shocking developments) की जानकारी सीएम गहलोत को भी दी। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के अनुसार- जिस बेसमेंट से नकदी और सोना मिला है, वहां ई-फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों को स्कैन करके उन्हें डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है।
योजना भवन के विभागों के अफसर-कर्मचारियों को शक के दायरे में रखकर पुलिस अफसरों की एक स्पेशल टीम बनाकर जांच शुरू की गई। 7 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही बेसमेंट में लगे सीसी फुटेज को भी खंगाला गया। बेसमेंट में आने-जाने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई गई।
सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद पुलिस स्पेशल टीम ने सूटकेस के मालिक DOIT जॉइंट डायरेक्टर के घर पर दबिश दी। छापेमारी कर जॉइंट डायरेक्टर को पकड़ने के साथ घर पर सर्च किया गया। जांच में सामने आ रहा है कि बंद अलमारी में मिला कैश-गोल्ड ब्लैकमनी है। रिश्वत के एवज में अफसर ने इसको लिया था। हालांकि, पुलिस अफसरों ने अभी खुलासा नहीं किया है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपी अफसर को पकड़ लिया है इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ACB भी आरोपी अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने जा रही है। जल्द ही मामले में अपडेट कर दिया जाएगा।