in

लुटेरी दुल्हन द्वारा फर्जी शादी करके नगदी लेकर फरार होने का मामला, एक महिला गिरफ्तार

Case of robbery bride absconding with cash after fake marriage, a woman arrested

बूंदी। जिले की रायथल थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन द्वारा फर्जी शादी करके नगदी लेकर फरार (Robber bride absconded with cash after fake marriage) होने के मामले में शातिर गेंग की सदस्या को गिरफ्तार किया (Vicious gang member arrested) है। पुलिस ने अनुसंधान कर शातिर महिला आरोपी सपना शर्मा पत्नी मांगीलाल (26) निवासी कोटखेड़ा थाना तालेड़ा जिला बूंदी को गिरफ्तार कर वारदात मे संलिप्त व्यक्तियांे के बारे में पतारसी की जाकर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

घटनाक्रम के अनुसार 3 मार्च को महावीर प्रसाद पुत्र भगवान (34) निवासी ग्राम खटियाडी जिला बुन्दी ने रिपोर्ट दी कि आराेिपया सपना पत्नी मांगीलाल शर्मा ने उसकी शादी कराने के लिए उसके और उसके परिवार के साथ धोखाधडी कर 14 फरवरी को उक्त सपना अपनी गेंग के अन्य सदस्य मनोहर लाल पुत्र मांगीलाल वर्मा निवासी गली नम्बर 2 परदेशीपुरा इंदोर एमपी, लक्की चौहान उर्फ प्रदीप, सविता, तथा अन्य व्यक्तियो के साथ मिल कर एक लडकी जिसने अपना नाम ऋतु वर्मा पुत्री मनोहर वर्मा उम्र 27 साल निवासी गली नम्बर 2 परदेशीपुरा इन्दौर मध्यप्रदेश बताया था, उसके साथ शादी करने के नाम से कागजात तैयार करवा कर दो लाख बीस हजार रूपये ले लिये।

उसके 19 फरवरी को आरोपी ऋतु वर्मा अपनी दादी की तबीयत खराब होने का बहाना बना कर वापिस जाने के लिए जिद कर वापिस चली गई। उसके बाद ना तो ऋतु वापिस आई एवं नाही उससे सम्पर्क हो पाया। ओर सभी अपने-अपने मोबाईल फोन बंद करके फरार हो गये। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर बाद अनुसंधान सपना शर्मा पत्नी मांगीलाल निवासी कोटखेड़ा थाना तालेड़ा जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story, IAS Ravi Kumar Sihag

किसान के बेटे ने रचा इतिहास, एक-दो नहीं तीन बार क्रैक किया UPSC, जाने इस IAS की कहानी

Bike rider unknown miscreant absconded by breaking 2 tola gold chain from the neck of an elderly woman in broad daylight

बूंदी: दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार बदमाश 2 तोला सोने की चेन तोड़कर फरार