in

राजस्थान में तेलंगाना के MLA टी राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, भडकाऊ भाषण देने का आरोप

Case filed against Telangana MLA T Raja Singh in Rajasthan, accused of giving provocative speech

कोटा। तेलंगाना (Telangana) राज्य की राजधानी हैदराबाद के गोशामहल से BJP विधायक टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh) पर राजस्थान पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले (Hate speech cases) में कोटा कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने धारा 153 ए व 298 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जिसके तहत सामने आया कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए थे (Gave provocative speeches against the minority community), जिसमें नाजायज औलाद कहने के साथ उन्हें चौराहे पर कसाई की तरह काट कर लटका देने की बात कही थी। इसके अलावा भी करीब 40 मिनट के भाषण में उनके निशाने पर कांग्रेस, राजस्थान के मुख्यमंत्री, पुलिस प्रशासन और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई रहा था।

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकरलाल मीणा का कहना है कि टी राजा सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज (Case filed against T Raja Singh for inciting religious sentiments) कर लिया है। इसकी जांच सीआईडी सीबी को सौंपी जाएगी। पुलिस ने ये मुकदमा स्वप्रेरणा से दर्ज किया है।

टी राजा सिंह ने मंगलवार सुबह मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत को टारगेट करते हुए कहा था कि दी केरला फाइल्स मूवी के मामले में साध्वी प्राची और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा था कि वो एफआईआर से डरने वाले नहीं है। ऐसी सैकड़ों एफआईआर उन पर दर्ज हो चुकी है। अकेले तेलंगाना में ही 200 मुकदमें उनके खिलाफ दर्ज हैं। साथ ही कहा था कि वे इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं।

बता दें कि विधायक टी राजा सिंह दो दिवसीय कोटा दौरे पर आए थे। टी राजा सिंह ने 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर टीलेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक स्थित मानव विकास भवन से कुन्हाड़ी स्थित महाराणा प्रताप सर्किल तक वाहन रैली में भाग लिया था। साथ ही कुन्हाड़ी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण भी दिया था।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

In Alwar, more than 150 people fell ill after eating Dal Bati Churma, there was chaos

अलवर में दाल बाटीं चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार, मची अफरा-तफरी

There will be a big decision on May 26! The high command called many leaders including Gehlot-Pilot

26 मई को होगा बड़ा फैसला! आलाकमान ने गहलोत- पायलट समेत कई नेताओं को बुलाया