श्रीगंगानगर। जिले में एक फाइनेंसर से गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगने का मामला (Case of demanding ransom from financier in the name of gangster) सामने आया है। जिले के गजसिंहपुर में एक फाइनेंसर से व्हाट्सप्प काल के जरिये 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी (60 lakh ransom demanded through WhatsApp call) है। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने और बच्चों को उठा ले जाने की धमकी (Threatened to kill and take away children if money is not given) दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फाइनेंसर को सुरक्षा प्रदान करा दी है।
गजसिंहपुर पुलिस थाना प्रभारी सुरेश मजोका ने बताया कि कस्बे के एक फाइनेंसर मोहन सिंह को एक शख्स ने व्हाट्सप्प पर कॉल किया और साठ लाख रुपये मांगे। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को कभी अनमोल बिश्नोई तो कभी रितिक बॉक्सर बताया।
फाइनेंसर ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने उससे कहा कि उन लोगों ने सिद्धू मूसेवाला और जेठडी को मार दिया है और तुम्हें भी मार देंगे और तुम्हारे बच्चे उठा ले जाएंगे। धमकी देने वाले शख्स ने गजसिंहपुर और रायसिंहनगर में भी कई सेठों को टारगेट पर होना बताया। फिलहाल पुलिस ने फाइनेंसर की रिपोर्ट पर रितिक बॉक्सर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर फाइनेंसर के घर के बाहर दो जवान भी तैनात किये गए हैं। इस घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है।
गैंगस्टरों के बढ़ रहे आंतक को समाप्त करने के लिए मंगलवार को एनआईए की टीम ने पूरे देश में छापेमारी की थी। इसी कड़ी में श्रीगंगानगर जिले में भी दो गांवों में छापेमारी की थी और गैंगस्टरों से ताल्लुक रखने के शक में तीन युवको को पूछताछ के लिए राउंडअप भी किया था। जिले के नए एसपी पेरिस अनिल देशमुख ने भी संगठित अपराध के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने को प्राथमिकता बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अपने स्तर पर जांच में जुट गयी है।