in

बूंदी : मृतक किसान के घर पहुंचे जिला कलक्टर ने बंधवाया ढांढस, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

– जिला कलेक्टर अपना दर्द भूल कर, किसानों और पीड़ितों के बीच पहुंचे

The District Collector reached the house of the deceased farmer and assured him of all possible help

बूंदी। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी सोमवार को बाजड गांव पहुंचकर मृतक किसान (Deceased Farmer) पृथ्वीराज बैरवा के परिजनों को ढांढस बंधवाया। किसान पृथ्वीराज बैरवा ने बरसात से खराब हुई फसल को देखकर सुसाइड (Suicide after seeing the rain damaged crop) कर लिया था।

इस हालत में जिला कलेक्टर को देख हैरान हुए ग्रामीण
आपको बता दें, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी रविवार को डिस्ट्रिक्ट क्लब में बैडमिंटन खेलते हुए चोटिल हो गए थे। पैर में गंभीर चोट आने की वजह से चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर को आराम करने की सलाह दी है। पैर फैक्चर होने के बावजूद स्टिक के सहारे मृतक किसान के घर पहुंचे कलेक्टर। पैर काफी तक़लीफ और दर्द है। लेकिन फिर भी किसानों और पीड़ितों के दर्द की बात सामने आई तो जिला कलेक्टर अपना दर्द भूल कर बाजड़ में मृतक किसान के घर पहुंचे और किसान को राज्य सरकार और जिला प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बाजड गांव मृतक के घर पहुंचे जिला कलक्टर (District Collector reached Bajad village deceased’s house) ने परिजनों को राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर ने कहा कि दुख की इस घडी में प्रशासन उनके परिवार के साथ खडा है। जिला कलक्टर ने परिजनों के साथ बातचीत कर उनका दुख दर्द बांटा और उन्हे सांत्वना दी। साथ ही राज्य सरकार की ओर हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कार्तिकेय मीणा, तहसीलदार रामलाल मीणा, विकास अधिकारी हर्ष महावर, बाजड सरपंच नाथूलाल बैरवा भी मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष (Chief Minister’s Relief Fund) से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा मनरेगा के तहत केटल शेड बनवाने, मृतक की पत्नी की विधवा पेंशन तथा परिवार को एनएफएसए का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बरसात से हुए फसल खराबे का सर्व करवाया जा रहा है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right To Health Bill- Doctors of the state will gather in Jaipur today, will protest

Right To health Bill- आज जयपुर में जुटेंगे प्रदेश के चिकित्सक, जताएगें विरोध

these-5-players-can-win-the-trophy-for-rcb-this-year

IPL 2023 – इस साल RCB को ट्राफी जीता सकते है यह 5 खिलाड़ी