बूंदी। संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में सोमवार को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी (Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve, Bundi) कैंपस में वन कर्मियों जिनमें तकनीकी, वाहन चालक, वर्क चार्ज एवं टाइगर मॉनिटरिंग टीम के द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के 15 सूत्री मांग पत्र (Joint Struggle Committee’s 15 point demand letter) को लागू करवाने की मांग को लेकर सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया। उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक (कोर) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी को ज्ञापन दिया।
संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि यदि सरकार द्वारा हमारी 15 सूत्री मांग पत्र को लागू नहीं किया गया तो यह धरना प्रदर्शन को अनशन में परिवर्तन कर दिया जावेगा तथा पूर्ण रूप से कार्यालय को बंद करने की चेतावनी दी है।
संयुक्त संघर्ष समिति का गठन
इस अवसर सभी वन कर्मियों ने संयुक्त संघर्ष समिति रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी क्षेत्रीय वन अधिकारी रामगढ़ व जैतपुर के निर्देशन एवं सर्व सहमति से नवनियुक्त समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष बुधराज सिंह हाडा, उपाध्यक्ष राम नारायण विश्नोई, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नागोरा, महिला अध्यक्ष श्रीमती उमा देवी शर्मा, वाहन चालक प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी परमानंद गोचर के अलावा रेंज प्रभारी नियुक्त किए गए है।
जिनमें रामगढ़ रेंज ताराचंद कुमावत, जैतपुर रेंज परमानंद गोचर, केशोरायपाटन रेंज सुमित कनौजिया, इटावा रेंज रामहेत मीणा, इंदरगढ़ रेंज सुरेंद्र सिंह, भोपतपुरा रेंज हरदयाल सिंह सहित नवनियुक्त समिति के सदसयो का माल्यार्पण कर अभिंनदन किया गया।