बूंदी। कोटा में 12 से 14 मई तक होने वाली राजस्थान राज्य यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता (Rajasthan State Youth Basketball Championship) में बूंदी निवासी नित्य कृष्ण शर्मा को अजमेर जिला यूथ बास्केटबॉल टीम का कप्तान (Captain of Ajmer District Youth Basketball Team) बनाया गया है। यह जानकारी अजमेर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव जसवंत सिंह गौड़ ने दी।
ज्ञात रहे नित्य कृष्ण शर्मा पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के पोत्र और अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा के पुत्र हैं, जो अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज में 11वीं क्लास के छात्र हैं। नित्य कृष्ण के यूथ बास्केटबॉल टीम कप्तान बनने से बूंदी जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर जगरूप सिंह रंधावा, टीकम जैन, यशवंत दाधीच, रोहित बैरागी, शैलेश सोनी, निशांत नुवाल, लोकेश ठाकुर, शुभ दाधीच, मनवीर सिंह सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।