in

बूंदी के सरकारी डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे, दंपती गिरफ्तार

Bundi's government doctor was honey-trapped and extorted 6.5 lakhs, couple arrested

बूंदी। जिले के सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक (Doctor working in government hospital) को हनीट्रैप में फंसाने का मामला (Case of honeytrap) सामने आया है। चिकित्सक के घर पर काम करने वाली एक महिला ने डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए हड़प (Grabbed lakhs of rupees by trapping the doctor in honeytrap) कर लिए है।

मामले में महिला का पति भी उसके साथ में शामिल रहा। दंपति के द्वारा बार-बार ब्लेकमेल करने से परेशान होकर आखिर चिकित्सक ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हनीट्रैप में शामिल दंपति को गिरफ्तार कर लिया।

चिकित्सक के घर पर काम करने वाली महिला ने करीब डेढ़ साल पहले चिकित्सक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। और उसके बाद दुष्कर्म का केस लगाने की बात कहकर लगातार रूपयो की डिमांड कर हड़प रही थी। आरोपी दंपती अभी तक करीब 6.5 लाख रुपए हड़प चुके हैं।

सिटी कोतवाली थानाधिकारी सहदेव सिंह ने बताया कि बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. अनिल गुप्ता ने एक तहरिरी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि सरकारी क्वार्टर में उनके यहां पर झाड़ू पोछा करने के लिए हिंडोली के आनन्दगंज निवासी फौरंता गुर्जर नामक महिला को काम पर लगाया था। जिसने मुझसे करीब 30 हजार रुपए जेवर छुड़ाने के नाम पर उधार मांगे थे। कुछ दिन बाद महिला ने काम छोड़ दिया तो चिकित्सक महिला से उधार के रूपये वापस मांगे। रूपये वापस मांगने पर महिला और उसका पति दुर्गा लाल गुर्जर डरा धमकाकर बलात्कार का आरोप लगाने की धमकी देने लगे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपति फौरंता और दुर्गा लाल पीड़ित डॉ. अनिल गुप्ता को और धमका रहे थे। वे डरा धमका कर 6.50 लाख रूपये अपने खाते में डलवा चुके थे। अब दोनो पति- पत्नी चिकित्सक को डरा धमका कर एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीडित चिकित्सक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
चिकित्सक के सरकारी क्वार्टर और सर्किट हाउस के पास पुलिस तैनात हो गई। जैसे ही दंपति मौके पर पहुंचे और डॉक्टर अनिल गुप्ता से एक लाख रूपये की मांग की वैसे अर्ल्ट मोड़ पर खड़ी पुलिस ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

सीआई सहदेव सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में रूपयों की कोई रिकवरी नहीं हुई है। आरोपी दंपति से पूछताछ की जा रही है। आज शनिवार को ये एक लाख रुपए चिकित्सक से लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100 crores spent in Junior NTR's wedding, the cost of the bride's saree will blow your mind

Junior NTR की शादी में 100 करोड़ खर्च, दुल्हन की साड़ी की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Cash-gold worth crores found in Yojana Bhawan turned out to be bribe! Doit joint director caught in raid

योजना भवन में मिला करोड़ों का कैश-गोल्ड रिश्वत का निकला! DOIT जॉइंट डायरेक्टर को छापेमारी कर पकड़ा