बून्दी। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर बून्दी में पहली बार बेहतरीन बून्दी मैत्री कप जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच (Excellent Bundi Friendship Cup between district administration and journalists) क्रिकेट मैच 26 जनवरी को चंद्रप्रकाश पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय समारोह के बाद खेला जाएगा। बुधवार को जिला कलक्टर कक्ष में जिला कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी ने मैच के लिए दोनों टीमो के लिए टी-शर्ट व ट्राॅफी का विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चैधरी, एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक के अधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे। बाद में जिला प्रशासन इलेवन व पत्रकार इलेवन की और से टीमों की घोषणा की गई। बेहतरीन मैत्री मैच में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सहभागिता निभा रही है।
राज्यमंत्री चांदना होंगे कप्तान
जिला प्रशासन की ओर से घोषित 15 सदस्यीय टीम में युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना कप्तान व जिला कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी उप कप्तान होंगे। टीम में पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडीएम मुकेश कुमार चैधरी, एसडीओ सोहनलाल, सीईओ करतार सिंह, डीएसओ शिवजीराम जाट, अनस शेख, नवीन तेजस्वी, ओमप्रकाश प्रजापत, विकास हाड़ा, मयंक नागर, विष्णु शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा एवं प्रिंस शामिल है।
पत्रकार इलेवन में ये खेलेगें
इसी तरह पत्रकार इलेवन में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार मीणा कप्तान व निरंजन गुप्ता उप कप्तान होंगे। टीम में पत्रकार गुंजन बाकलीवाल, दिनेश शर्मा, अर्जुन सिंह हाड़ा, भवानी सिंह हाड़ा, संदीप व्यास, कमलेश शर्मा, रियाजुल हुसैन, शुभ दाधीच, रफी अंसारी, हरीश आचार्य, पंकज जोशी, विशाल शर्मा व सलीम अली शामिल है।