बूंदी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन (Qazi Nizamuddin co-incharge of Rajasthan) ने मंगलवार सांय सर्किट हाउस में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली (Took a meeting of Congress workers) और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये काजी निजामुद्दीन ने कहा कि पार्टी के लिए संगठन और कार्यकर्ता सर्वोपरि है। प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के लिये जी जान देने वाले होते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस विकास की राजनीति करती है जबकि भाजपा विकास के बजाय भड़काने की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि जिले भर के कार्यकर्ताओं की भावना को वे राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तक पहुचायेंगे।
सफाई आयोग के अध्यक्ष राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री किशनलाल ज़ैदिया ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों से देशभर में आमजन को राहत मिल रही है।पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिये।बूंदी जिले की प्रभारी पीसीसी सचिव प्रतिष्ठा यादव ने कहा कि कांग्रेस गांव गरीब किसान की पार्टी है।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से महंगाई राहत शिविर में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।पीसीसी सचिव देशराज मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार के विकास कार्यों से आमजन की पीड़ा दूर हुयी है।
बंद कमरे में जानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बंद कमरे में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडलों से मिलते हुए सभी की राय जानी। भारत के राष्ट्रीय सचिव से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहा।
कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला प्रमुख चंद्रावतीकंवर,पूर्व विधायक सीएल प्रेमी,पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पूर्व जिलाप्रमुख महावीर मीणा,नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल, राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा,पीसीसी सदस्य सत्येंद्र मीणा,सत्येश शर्मा, राज्य मेला प्राधिकरण सदस्य भरत शर्मा, किसान नेता संदीप पुरोहित आदि मंचासीन रहे।संचालन हिंडोली ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन और मंचासीन कांग्रेस नेताओं का कांग्रेस नेता जगरूप सिंह रंधावा, बूंदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा, तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, हिंडोली ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा, नैनवा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज मीणा,केशवरायपाटन ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, इंदरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नेनगराम मीणा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।