in

बूंदी : उदयपुर के गोगुंदा में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने की घटना पर ब्राह्मण समाज ने जताया रोष

– बूंदी ब्राह्मण समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Bundi: Brahmin society expressed anger over the incident of vandalizing the idol of Lord Parshuram in Gogunda, Udaipur.

बूंदी। उदयपुर जिले के गोगुंदा (Gogunda in Udaipur district) कस्बे के पास स्थित रावलिया खुर्द में दो दिन पुर्व भगवान परशुराम ((Lord Parshuram) की मूर्ति को खंडित कर तोड़फोड़ करने के मामले में ब्राह्मण समाज ने आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाजकंटको के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बूंदी ब्राह्मण समिति प्रवक्ता नितेश शर्मा नीटू ने बताया कि उक्त घटना पर विरोध दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री से राजकीय खर्च पर मूर्ति की पुनर्स्थापना कराने एवं भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई कर सजा दिए जाने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता सर्वदमन शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज शांत समाज है, लेकिन ब्राह्मण भगवान परशुराम का वंशज है उसे इस तरह की घटनाओं से परशुराम बनने पर मजबूर ना किया जावे। बार-बार ऐसा होता रहा तो ब्राह्मण समाज चुप नहीं बैठेगा और उग्र आंदोलन करेगा।

इस दौरान नवल किशोर श्रंगी, ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वदमन शर्मा, नितेश शर्मा नीटू, ब्राह्मण कल्याण परिषद जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा एडवोकेट, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा, विप्र सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी एडवोकेट, सर्व ब्राह्मण महासभा प्रदेश संगठन मंत्री मनीष शर्मा, संजय शर्मा एडवोकेट, दिनेश पंचोली, गीतेश पंचोली एडवोकेट, हिमांशी शर्मा एडवोकेट, भारत यात्री महेश दाधीच, कमलेश गौतम, कालू कटारा, अजय पांडे, वैभव शर्मा, हिमांशु शर्मा, विवेक भारद्वाज, शेखर शर्मा, राजेंद्र दाधीच, पंडित सतीश दाधीच, प्रवीण शर्मा, मोनू गौतम, गौरव शर्मा इत्यादि ब्राह्मण समाज बन्धु उपस्थित थे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will connect all the schools of Kota-Bundi with digital education, said at the foundation stone laying ceremony of the new building of Kendriya Vidyalaya - Birla

कोटा-बूंदी के सभी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ेंगे, केंद्रीय विद्यालय के नए भवन शिलान्यास समारोह में बोले- बिरला

Bundi: Mega cleaning campaign will start in urban areas from today, three wards will be dazzling every day

बूंदी : शहरी क्षेत्रों में आज से शुरू होगा मेगा सफाई अभियान, हर दिन तीन वार्ड होंगे चकाचक