in

हिस्ट्रीशीटर के अवैध रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, NHAI की जमीन पर था अवैध निर्माण

Bulldozer ran on illegal restaurant of history sheeter, illegal construction was on NHAI land

उदयपुर । जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर का हाइवे पर बने अवैध रेस्टोरेंट पर पीला पंजा चला (A jailed history-sheeter ran a yellow paw on an illegal restaurant on the highway) है। रेस्तरां को बनाने के लिए हाइवे की जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसे NHAI के निर्देश पर हटा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer action) की तरह अब राजस्थान में भी माफियाओं के खिलाफ ऐसा एक्शन (Such action against mafias in Rajasthan too) लिया जा रहा है। कुछ दिन पहले पेपर लीक के माफिया की अवैध संपत्ति पर राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की गई थी।

अब उदयपुर पुलिस की तरफ से अपराधी की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई हुई है। यहां उदयपुर शहर के सुखेर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई (Historyheater Kishan Menaria takes action on a restaurant) की है जिसने अवैध रूप से जमीन कब्जा लिया था, कार्रवाई एनएचएआई के निर्देश पर हुई है।

एएसआई हरीश चंद्र ने कहा कि एनएचएआई की तरफ से लिखित में बताया गया था कि उदयपुर-नाथद्वार नेशनल हाइवे पर कृष्णा रेस्टोरेंट है, यहां हाइवे के नियमों के अनुसार रेस्टोरेंट में कुछ हिस्सा अवैध रूप से बनाया गया है। एसपी विकास कुमार ने अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद थानाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद थे।

पुलिस ने NHAI की शिकायत के बाद जो अतिक्रमण को हटाया (Encroachment removed) गया है वह थाने के हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया द्वारा किया गया था। बताया जा रहा है कि वह इलाके का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी (History sheeter and hardcore criminal) भी है।

हत्या मामले में जेल में बंद है किशन मेनारिया
एएसआई हरीश चंद्र ने बताया कि किशन मेनारिया के खिलाफ थाने में 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उसने थाना क्षेत्र से एक युवक का अपहरण कर लिया था। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही थी। राजसमन्द जिले में पुलिस मेनारिया का पीछा कर रही थी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसके साथ में एक अन्य अपराधी दीपक मेनारिया भी मौजूद था। फिलहाल किशन मेनारिया राजसमन्द जेल में बंद है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Brother-in-law abducted 16-year-old sister-in-law, gang-raped her after giving her drugs

16 साल की साली को भगा ले गया जीजा, नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंग रेप

5 truck drivers assaulted on suspicion of cow smuggling, 4 accused arrested

गौतस्करी के संदेह में 5 ट्रक चालकों से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार