टोंक। जिले के देवली थाना क्षेत्र के गांवडी गांव (Gaondi village of Devli police station area) में एक 58 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला का हाथ काट कर अज्ञात बदमाश चांदी के कड़े लूट कर फरार (Unknown miscreant absconded after robbing silver bracelet after cutting off the hand of an old widow) हो गए। घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने महिला की हत्या (murder of woman) पर नाराजगी जताते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया है।
महिला की नृशंस हत्या की सूचना पर देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा, डीएसपी सुरेश कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास में जुटे हुए हैं। साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को वृद्ध महिला 58 वर्षीय लादी बाई गुर्जर पुत्री बजरंग गुर्जर निवासी गांवडी स्थित अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर सिरोही की और अपने खेत पर मवेशी चराने गई थी लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू किया। वृद्ध महिला का की तलाश करते हुए परिजन खेत पर पहुंचे तो महिला का शव हाथ कटे हुए मिला। घटना में महिला की मौत हो गई तथा अज्ञात लुटेरे महिला के हाथों में पहने कड़े और मांदलियां लेकर फरार हो गए।
वृद्ध विधवा महिला गांवडी गांव में अपने पीहर में रह रही थी। महिला की नृशंस हत्या को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं, जो महिला का शव उठाने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाइश में जुटे है।