in

झारखंड की नाबालिग को जयपुर में लाकर 55 हजार में बेचा, नानी ने ही किया सौदा, खरीददार महिला के बेटे ने किया दूष्कर्म

Brought Jharkhand's minor to Jaipur and sold it for 55 thousand, grandmother did the deal, buyer woman's son raped her

जयपुर। झारखंड की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को राजधानी जयपुर में एक नानी पर अपनी ही नातिनी को बेचने का आरोप (A grandmother in Jaipur accused of selling her own granddaughter) लगा है। जिसे उसकी नानी ने जयपुर में लाकर एक महिला को बेच दिया। उसके बाद खरीददार महिला के लड़के ने ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म (rape of minor) किया। अब इसे लेकर 13 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता अपने मम्मी-पापा और भाई-बहन के साथ झारखंड में रहती थी। आज से दो महीने पहले एक महिला झारखंड इनके घर आई थी। जिसने उसकी नानी से लड़की की शादी की बात कर ली। महिला ने पीड़िता की नानी से उसकी शादी जयपुर में एक लड़के से कराने के लिए कहा।

उसने यह भी कहा कि इसके बदले 55 हजार रुपये में आपको दे दूंगी। पैसों की बात तय होने के बाद नानी नतिनी को लेकर महिला के घर चली गई। जहां एक रात तो वो महिला के घर ठहरे ओर अगले दिन उसे जयपुर ले आए।

झारखंड की नाबालिग को नानी और उस महिला ने जयपुर लाकर एक अन्य महिला को 55 हजार रुपये में बेच दिया। महिला ने कहा कि अब में आपकी दोहिती की शादी मेरे लड़के से करवा दूंगी। नाबालिग ने बताया कि उसके बाद वह मुझे छोड़कर चली गई। उन 55 हजार रुपये में से 40 हजार पीड़िता की नानी ने लिए और 15 हजार रूपये झारखंड की सब्जी बेचने वाली महिला ने लिए हैं।

नाबालिग लड़की को खरीददार महिला अपने पास रख रही थी। वो नाबालिग से कहती थी कि में तेरी शादी मेरे बेटे से करा दूंगी। महिला के काम पर जाने के बाद महिला के बेटे ने उसे घर पर अकेला पाकर दूष्कर्म किया। मना करने के बाद भी वो दूष्कर्म करता रहा और घर पर बात भी नहीं करने दी।

पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद महिला ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि तुझे खरीदा है जैसे चाहूंगी वैसे रखूंगी। बाद में चांटे मारकर घर से निकाल दिया। नाबालिग लड़की पता पूछते-पूछते थाने पहुंची ओर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajmer: Scam in BOI in the name of gold loan, bank lost crores, kept fake gold as real loan

अजमेर: गोल्ड लोन के नाम पर BOI में हुआ घपला, बैंक को करोड़ों की चंपत, नकली सोना रख लिया असली लोन

Earthquake in Turkey-Syria so far 4360 deaths, 15 thousand injured, 5606 buildings collapsed, 7 days national mourning announced

भूकंप से Turkey-Syria में अब तक 4360 मौतें, 15 हजार जख्मी, 5606 इमारतें धराशाई, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा