in

देवर-भाभी के अवैध संबंधों पर भाई ने जताया ऐतराज, नहीं माना तो कर दिया नाजायज रिश्तें का अंत

Brother objected to the illegal relationship between brother-in-law and sister-in-law, if he did not agree, he ended the illegitimate relationship

झालावाड़। जिले के पिड़ावा शहर में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया (A man killed his cousin for having an illicit relationship with his wife) । हत्या से पहले युवक के कपड़े उतार कर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई। इसके बाद युवक की निर्मम हत्या (Brutal murder of youth) कर, शव को नग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया। दिलदहला देने वाली इस वारदात को लेकर पिड़ावा पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है। इस हत्याकांड में लिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (The three accused involved in the murder case were arrested) कर लिया है।

पिड़ावा पुलिस ने हत्या के आरोपी से पूछताछ की। जिसके बाद इस वारदात के पीछे की असल कहानी सामने आई। पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक चचेरे भाई के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध (Illicit relationship of deceased cousin with his wife) थे। इन संबंधों को लेकर उसने चचेरे भाई को कई बार समझाया भी था। लेकिन वह भी नहीं माना। इसके बाद जब चचेरे भाई ने फिर से पत्नी से अवैध संबंध जारी रखे तो अपने दो अन्य साथियों की मदद से उसे मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया।

पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि हत्या के आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर की गई पुछताछ में सीताराम ने अपने चचेरे भाई रामेश्वर दांगी (पुत्र नरसिंह दांगी) की हत्या करना कबूला है। इस मामले में मृतक रामेश्वर के पिता नरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि उसके बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर हत्या के बाद नग्न अवस्था में सड़क किनारे उसका शव फेंक दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले की जांच में पुलिस ने एफएसएल टीम, फॉरेंसिक लैब और डॉग स्क्वॉयड की मदद से साक्ष्य जुटाए और आखिरकार आरोपी पकड़ा गया।

पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण मालव के नेतृत्व में इस हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने हत्या के दौरान काम में ली गई कार को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड को लेकर मुख्य आरोपी सीताराम दांगी पुत्र नंदराम दांगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीताराम मृतक रामेश्वर का चचेरा भाई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सीताराम ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ रामेश्वर के अवैध संबंध थे। इसको लेकर उसने अपने चचेरे भाई रामेश्वर को कई बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मान रहा था। इसके चलते उसने घटना के 5 दिन पहले ही अपनी पत्नी से संबंध तोड़ लिया था। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सीताराम के अलावा भांजे दिनेश कुमार और दुर्गा लाल दांगी को भी हत्या में सहयोग करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सीताराम ने बताया कि रामेश्वर की हत्या करने का उनका कोई इरादा नहीं था। वह केवल रामेश्वर को सबक सिखाना चाहता था। इसके लिए पहले आरोपियों ने सोयत मार्ग पर राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर रामेश्वर को शराब पिलाई। इसके बाद उसे नग्न कर बेल्ट और लाठियों से जमकर पीटा। रामेश्वर की पिटाई के बाद से घायल अवस्था में सड़क किनारे नग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। लेकिन गंभीर चोटों के कारण रामेश्वर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी सीताराम दांगी पर पहले भी 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें एक अवैध खनन और दूसरा मारपीट का मामला है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bulldozer ran over two houses of most wanted criminal, attacked police team

मोस्ट वांटेड अपराधी के दो मकानो पर चला बुलडोज़र, पुलिस दल पर किया था हमला

Google asked how to locate the dead body… and then cut the girl into pieces

गूगल से पुछा डेड बॉडी को ठिकाने कैसे लगाएं… और फिर कर दिए लड़की के टुकड़े-टुकड़े