श्रीगंगानगर । जिले के सूरतगढ़ थाना इलाके में देवर-भाभी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Brother-in-law committed suicide by jumping in front of the train ) कर ली, दोनों में लम्बे समय से प्रेम प्रसंग (love affairs) चल रहा था। पिछले दिनों दोनों घर से गायब हो गए और शनिवार रात दोनों ने साथ में मौत को गले लगा लिया। घटना सूरतगढ़ हनुमानगढ़ रेलवे ट्रैक पर रंगमहल रेलवे स्टेशन के पास की है। वहीं मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाते हुए पोस्टमार्टम की करवाकर परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
जनकारी के मुताबिक, देवर-भाभी के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब इस बात का पता परिजनों को चला तो दोनों को समझाया। फिर भी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग जारी रहा। पिछले दिनों इसी बात को लेकर घर में झगड़ा भी हुआ। इसके बाद दोनों देवर- भाभी घर से गायब हो गए और आत्महत्या कर ली।
हनुमानगढ़ जीआरपी के थाना प्रभारी भगवान सिंह मीणा ने बताया रंगमहल गांव के नई बरेकां निवासी केसराराम (20) पुत्र पृथ्वीराज मेघवाल और उसकी रिश्ते में भाभी सुनीता (38) पत्नी मनसाराम मेघवाल में प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है। जिसके चलते दोनों घर से बाइक पर सवार होकर निकल गए और सूरतगढ़ -हनुमानगढ़ रेलवे ट्रैक पर गांव रंगमहल स्टेशन के समीप फाटक के पास जोधपुर-बठिंडा ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि रंगमहल रेलवे स्टेशन अधीक्षक की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे तथा दोनों के शवों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिए। कार्रवाई के दौरान रंगमहल के सरपंच विजय सिंह ताखर और पूर्व सरपंच आसकरण जालप समेत अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।