in

16 साल की साली को भगा ले गया जीजा, नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंग रेप

Brother-in-law abducted 16-year-old sister-in-law, gang-raped her after giving her drugs

चूरू। जिले में रिश्तों के तार-तार करने का मामला (String of relationships) सामने आया है। यहां 16 साल की एक नाबालिग किशोरी को किडनैप कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Kidnapping and gang-raping a 16-year-old minor girl) किया गया है। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद मामला दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला जिले के हमीरवास का है।

यह है पूरा मामला
राजगढ़ डीएसपी इंसार अली ने बताया कि नाबालिग पीड़िता अपनी मां और रिश्ते के मामा के साथ थाने आई। मां ने शिकायत करते हुए कहा कि 24 अप्रैल की शाम मेड़ता सिटी का रहने वाला उसका दामाद उनके घर आया था। रात में खाना खाकर हम लोग सो गए। आरोपी दामाद बेटी को किसी तरह बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। 25 अप्रैल को उनका दामाद बेटी को लेकर चूरू पहुंच गया, जहां वह मेड़ता सिटी निवासी लाला से मिला। इसके बाद दोनों आरोपी पीड़िता को खेत में लेकर गए। जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

एक दिन बाद 26 अप्रैल को दोनों नाबालिग पीडिता को लीला और सुनील के घर ले गए, जहां दामाद, लाला, चौपड़ियों, सुनील और पपूड़ों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने डरा धमकाकर पीड़िता को नशीला पदार्थ पिला दिया और सब ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। 2 मई को नाबालिग किसी तरह से उनके चंगुल से भागकर घर आई और आपबीती बताई।

डीएसपी अली का कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vasundhara Raje said in Jhalawar - It is a matter of 6 months, the Ganga of development will flow again

वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में कहा- 6 महीने की बात है, बहेगी फिर विकास की गंगा

Bulldozer ran on illegal restaurant of history sheeter, illegal construction was on NHAI land

हिस्ट्रीशीटर के अवैध रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, NHAI की जमीन पर था अवैध निर्माण