in

ब्रिटेन ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, सुधारों पर जताई प्रतिबद्धता

Britain supports India's permanent membership in UNSC, expressed commitment on reforms

लंदन। UK on India’s Permanent Membership in UNSC :   ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को संसद में पेश की गई अपनी रक्षा एवं विदेश नीति संबंधी ताजा समीक्षा के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों और उसमें भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने को पहली बार मजबूत प्रतिबद्धता जताई। इंटीग्रेटेड रिव्यू रिफ्रेश 2023- रिस्पोंडिंग टू ए मोर कंटेस्टेड एंड वोलेटाइल वर्ल्डश् समेकित ताजा समीक्षा 2023- एक अधिक प्रतिस्पर्धी और अस्थिर दुनिया के संबंध में प्रतिक्रिया) 2021 की समीक्षा (आईआर 2021) से आगे की बात करती है।

आईआर 2021 में हिंद-प्रशांत को लेकर तथाकथित झुकाव दिखा था। सरकार का अब मानना है कि हिंद-प्रशांत अब केवल झुकाव नहीं, बल्कि ब्रिटेन (Britain) की विदेश नीति का एक स्थायी स्तंभ है और ब्रिटेन भारत के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते (UK a free trade agreement with India) (AFTA) की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। ताजा समीक्षा में कहा गया है, आईआर 2021 से आगे बढ़ते हुए, ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार का समर्थन करेगा और स्थायी सदस्यों के रूप में ब्राजील, भारत, जापान और जर्मनी का स्वागत करेगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) के विदेशी मामलों संबंधी प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ऐसा पहली बार हुआ है, जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को लेकर हमने ब्रिटेन की नीति संबंधी दस्तावेज में बात की है। हमने पहली बार संसद के समक्ष यह बात रखी है कि हम यूएनएससी सुधारों का समर्थन करेंगे। यह ब्रिटेन के रुख में एक बदलाव है। हम यह भी कहते हैं कि हम स्थायी अफ्रीकी सदस्यता का समर्थन करते हैं।
(पीटीआई-भाषा)

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bulldozer will run on former BJP MLA's bungalow in Rajasthan's Kota, High Court ordered

राजस्थान के कोटा में BJP पूर्व विधायक के बंगले पर चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट कोर्ट ने दिया आदेश

Bees attacked 10th students, gave exam in pain, more than 50 students and teachers injured

मधुमक्खियों ने 10th के छात्रों पर बोला हमला, दर्द से तड़पते हुए दी परीक्षा, 50 से ज्यादा स्टूडेंट और टीचर घायल