in

Watch Viral Video – दुल्हन ने स्टेज पर देवर संग किया रोमांटिक डांस; दुल्हे को आया गुस्सा, फिर..

Bride performed romantic dance with brother-in-law on stage

Marriage Viral Video On Social Media. शादी में खुशी का माहौल होता है और यह ऐसा दिन होता है जब घर में हर्षोल्लास का माहौल रहता है। शादी (Marriage) के घर में बच्चे से लेकर बड़े तक, सभी जमकर एन्जॉय करते हैं। शादी का सीजन भी चल रहा है और सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही डांस वीडियो जमकर वायरल (Bride Dance Viral Video) हो रहे हैं। इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर सामने आया है, जिसमें देवर और भाभी (brother in law and sister in law) जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे है। वीडियो में देवर-भाभी जिस तरह से डांस कर रहे हैं, वह देख दूल्हे मियां को गुस्सा आ जाता है।

यह वायरल वीडियो यू-ट्यूब (Viral Video On YouTube) पर मौजूद है। वीडियो (Video) को 2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी अपने देवर के साथ बड़े ही मस्ती में राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) के गाने ‘उफ्फ क्या रात आई है’ पर डांस (Dance) कर रही है। देवर भाभी का हाथ पकड़ उनके साथ रोमांटिक डांस (Romantic Dance) कर रहा होता है कि तभी पीछे से दूल्हे मियां आकर डीजे के पास जाते हैं और उससे कुछ कहते हैं। ऐसे में देवर भी हालात भांप लेता है, इसके बाद फिर दूल्हा वापस आता है और फिर डांस कर देवर-भाभी से कुछ कहता है। इस दौरान उसका गुस्सा देखते ही बन रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरस (Viral Video On Social Media) इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि, आज तो भाभी जी की शामत है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, देवर के साथ ऐसे कौन डांस करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Consuming these three things will easily remove calcium deficiency in the body

इन तीन चीजों का सेवन कर आसानी से दूर होगी शरीर में कैल्शियम की कमी

Bollywood actress Payal Ghosh shared suicide note

“मर जाती हूँ तो इसका जिम्मेदार…” इस बड़ी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सुसाइड नोट