in

कार्रवाई करने की एवज में मांगी रिश्वत, दो साल बाद कांस्टेबल व रिटायर्ड हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

Bribe sought in lieu of taking action, constable and retired head constable arrested after two years

कोटा। रिश्वत की मांग के करीब 2 साल पुराने मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) बूंदी की टीम ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया (Arrested two policemen) है। दोनों को ACB कोर्ट कोटा में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए है। निलंबित कांस्टेबल रविंद्र कुमार गढ़वाल वर्तमान में झालावाड़ पुलिस लाइन में पदस्थापित है, जबकि हेड कांस्टेबल रामदेव रिटायर्ड हो चुका हैं।

जानें क्या है मामला-
मामले में परिवादिया रुकमा गुर्जर ने 8 नवंबर 2021 को कोटा एसीबी चौकी में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उसने बचत करने के लिए बीसी में पैसे जमा करवाए थे। चंदू गुर्जर नाम का व्यक्ति बीसी चलाता है। इस बीसी में 18 से 20 लोग जुड़े हुए है। चंदू ने बीसी में फर्जी साइन करके उसके हिस्से के 18 हजार रूपए उठा लिए। इस ठगी की शिकायत आकेपुरम थाने में दी थी।

मामले में कार्रवाई करने व पैसे वापस दिलाने की एवज में थाने में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र ने 2800 रूपए व हेड कांस्टेबल रामदेव ने 1000 रूपए लिए। बाकी रिश्वत की रकम अगले दिन लाने को कहा। शिकायत सत्यापन में 5 हजार की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई, जिस पर ट्रेप कार्रवाई का आयोजन (Organize trap operation) किया गया। लेकिन पुलिसकर्मियों को भनक लग गई।

उन्होंने रिश्वत की शेष रकम नहीं ली। एसीबी मुख्यालय के निर्देश के बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई। अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 6 मई तक दोनों को जेल भेज दिया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sticks and stones clashed between two communities in Malpura, Tonk, 2 policemen injured

टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, 2 पुलिसकर्मी घायल

Kalyugi ruthless mother threw away her newborn female fetus

नाले में मिला मृत कन्या भ्रुण, नवजात को फेंकने वाली कलयुगी मां की तलाश जारी