साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya) जैसे टीवी सीरियल्स (TV Serial) और पटेल की पंजाबी शादी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बाॅलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Bollywood actress Payal Ghosh) ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट (Suicide Note) शेयर कर सनसनी फैला दी। हालांकि, बता दे कि यह सुसाइड नोट (Suicide Note) आधा-अधूरा है। लेकिन इसे देखकर उनके फैन्स चिंता में पड़ गए।
बता दे कि 33 साल की बाॅलीवुड एक्ट्रेस पायल (Bollywood actress Payal) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना नोट शेयर किया लेकिन किसी तरह का कोई कैप्शन नहीं लिखा। उन्होंने जिस कागज पर यह सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा है, वह मुंबई के किसी ताजमहल टावर (Taj Mahal Tower) का पर्चा है। पायल ने इसमें लिखा यह मैं पायल घोष (Payal Gosh) हूं। अगर मैं खुदकुशी या हार्ट अटैक से मर जाती हूं तो जो लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे, वो है…. पायल ने बस इतना ही लिखा और उन्होंने ना किसी का नाम मेंशन किया है और ना ही किसी ओर कोई इशारा किया। इसके चलते उनके फेंस ही नही आम लोग भी काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं।
पायल घोष (Payal Gosh) का सुसाइड नोट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, नजदीकी हॉस्पिटल जाएं। लोग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं एक यूजर का कमेंट है, ये मत भूलो कि तुम्हे नीचे गिराने वालों से ज्यादा तुम्हे प्यार करने वाले लोग हैं। जिंदगी एक ही मिलती है—इसे जियो।
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, देखो मैं सिर्फ इतना बोलूंगा कि कुछ भी परमानेंट नहीं है इस दुनिया में। तो आपकी लाइफ में जो चल रहा है, मुझे नहीं पता। लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि ये टाइम भी निकल जाएगा, कितना भी खराब क्यों ना हो। भगवान पर भरोसा रखो। बता दे कि पायल घोष ने हिंदी के अलावा इंग्लिश, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है।