in

अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान

BJP workers going to Amit Shah's program caught fire, jumped to save their lives

भरतपुर। जिले के अटल बंद थाना इलाके में जयपुर आगरा N.H. (Jaipur Agra N.H.) पर एक चलती कार में अचानक आग (Sudden fire in a moving car) लग गई। कार में बैठे 6 जनों ने कूद कर अपनी जान बचाई (6 people sitting in the car jumped and saved their lives)। कार में सवार सभी 6 लोग भाजपा कार्यकर्ता थे (All 6 people in the car were BJP workers) जो शहर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे, जिसको संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, भरतपुर संभाग के चारों जिले भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली के भाजपा कार्यकर्ता आज बूथ विजय संकल्प सम्मेलन (BJP workers of Bharatpur, Dhaulpur, Sawai Madhopur, Karauli booth Vijay Sankalp Sammelan today) में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं। गाड़ी में सवार लोगों ने बताया कि वे सभी भाजपा कार्यकर्ता हैं और अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। पता नहीं लगा कि क्या कारण थे मगर कार में अचानक आग लग गई और हमने ने कूदकर जान बचाई है।

कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूर की घटना
जानकारी के अनुसार, कार में आग लगने की घटना कार्यक्रम स्थल के पास में ही हुई है। अमित शाह के कार्यक्रम से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर कार में आग लग है और इस दौरान 6 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कूदकर जान बचाई।

गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान को साधने के लिए अमित शाह आज भरतपुर आ रहे हैं। क्योंकि इस वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव होने हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था। इसलिए भाजपा के आला नेताओं की निगाह पूर्वी राजस्थान पर आ गई है। किसी भी हाल में भाजपा पूर्वी राजस्थान को जीतना चाहती है इसलिए आज सम्मेलन के जरिए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं में विश्वास पैदा किया जाएगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Due to doubt on his wife, the husband got the paternity test done, when the result came, both were shaken.

पत्नी पर शक के चलते पति ने कराया पैटरनिटी टेस्ट, रिजल्ट आया तो हिल गए दोनो

Temperature reached 42 degree in Rajasthan, possibility of rain in these districts, IMD issued alert

राजस्थान में 42 डिग्री पहुंचा तापमान, इन जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट