in

राजस्थान में बीजेपी- कांग्रेस ने मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया- ओवैसी

BJP-Congress in Rajasthan made Muslims porters of secularism- Owaisi

जोधपुर। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय मारवाड़ की यात्रा पर है। शनिवार दोपहर वह हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुस्लिम समाज के लोग और एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का जमकर स्वागत किया। हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने यह स्पष्ट कर दिया कि राजस्थान में उनकी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाली है। हालाकी 200 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यह उन्होंने साफ नहीं किया।

एक बार फिर मुस्लिम कार्ड खेलते हुए ओवैसी ने मुस्लिमों की पीड़ा को सामने लाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने सिर्फ वोट डालने का काम किया करता है। दूसरी जातियों की तरह राजनीति में अपना वजूद बनाने का प्रयास नहीं करता। बीजेपी- कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया है। सिर्फ चुनाव आते हैं तब वे याद आते है।

राजस्थान में मुस्लिमों की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर एक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है। राजस्थान में मुसलमानों की स्थिति क्या है, करीब 1 महीने में वह रिपोर्ट सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि अपनी इस स्थिति के लिए खुद मुस्लिम और वे पार्टियां जिम्मेदार है, जिनको मुस्लिम ने वोट दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने जिन को वोट दिया, उन्होंने उन्हें बर्बाद कर दिया।

राजस्थान में हो रही मैच फिक्सिंग
राजस्थान में एक चुनाव में कांग्रेस की जीत और अगले चुनाव में भाजपा की जीत की परपंरा देखने को मिली है। इस सवाल के जबाव में भी ओवैसी ने कांग्रेस- बीजेपी दोनों पार्टियों पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि यही तो मैच फिक्सिंग है। एक बार तुम जीत जाओ एक बार हम। इसमें अल्पसंख्यक दलित और आदिवासी प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम इशू सिर्फ चुनाव से पहले बनता है। हर बार मुस्लिम ठगे जाते हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मारवाड़ दौरे पर हैं यहां अपनीे पार्टी को मजबूत बनाने के लिए यह दौरा किया जा रहा है साथ ही कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य किसी पार्टी से गठबंधन करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है और आगे देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan BJP announces district president and district in-charge, see list

राजस्थान भाजपा ने की जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की घोषणा, देखें सूची

Bharatpur SP conducted decoy operation on complaint of illegal recovery

भरतपुर एसपी ने अवैध वसूली की शिकायत पर कराया डिकॉय ऑपरेशन, पांच पुलिसकर्मी निलंबित, रारह चौकी का स्टाफ लाइन हाजिर