बूंदी । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तंबोलिया की गली निवासी एक बुजुर्ग महिला के गले से दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाश 2 तोला सोने की चेन तोड़कर फरार (Bike rider unknown miscreant absconded by breaking 2 tola gold chain from the neck of an elderly woman in broad daylight) हो गए। वारदात के बाद पीडिता ने पुलिस को रिपोर्ट सोपीं है। जिसपर पुसि ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को 60 वर्षीय वृद्ध महिला विमला जैन तंबोलिया की गली स्थित अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी, वह अपनी पोती से भोजन करने के लिए कह रही थी। इसी दरमियान बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग के गले में झपट्टा मारकर 2 ग्राम सोने की चेन तौड़कर फरार हो गए।
दिन दहाड़े हुई इस घटना से महिला संभल पाती उससे पहले बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे। चेन टूटते ही महिला ने शौर मचाया तो परिजन ओर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लेकिन तब तक बदमाश वारदात कर फरार हो चुके थे। हालांकि मामले की रिपोर्ट पीड़िता की ओर से कोतवाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने रिर्पोर्ट लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।