in

टोंक : ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाईक सवार किसान की मौत, एक गम्भीर घायल किया रेफर

Bike rider farmer dies due to tractor-trolley collision

टोंक/उनियारा, (शिवराज बारवाल/मुजम्मिल सारण)। जिले के उनियारा कस्बे में शनिवार दोपहर को सवाई माधोपुर रोड स्थित कृषि मण्डी के सामने सरसों की बोरियों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाईक सवार किसान की मौत (Bike rider farmer dies due to tractor-trolley collision) हो गई। जबकि हादसे में एक अन्य व्यक्ति गम्भीर घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद घबराया चालक गेंहु से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़कर भाग गया।

इस दौरान कृषि मण्डी चौराहे की चाय की थड़ी पर बैठे लोगों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। उधर दुर्घटना का पता लगने के बाद उनियारा पुलिस मौके पर पहुंची और बाईक सवार दोनों किसानों को लहूलुहान हालात में उनियारा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने किसान आशाराम मीणा को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रैफर कर दिया।

उनियारा थाने के सहायक उप निरीक्षक रतन लाल मीणा ने बताया कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र के सहादत नगर गांव निवासी आशाराम (55) पुत्र मोती लाल मीणा शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपने परिचित खेड़ली गांव निवासी रामसिंह (42) पुत्र छीतर लाल मीणा के साथ गांव जा रहा था। इसी दौरान उनियारा कृषि मण्डी के सामने इन्द्रगढ़ सड़क मार्ग से रोड पार करके सरसों की बोरियां भरकर कृषि मण्डी में जा रहे टैक्टर-ट्रॉली के चालक ने ट्रैक्टर को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक के जोर से टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार आशाराम मीणा सहित उसका साथी रामसिंह मीणा नीचे सड़क पर गिर पड़े। जहां आशाराम मीणा के ऊपर से ट्रैक्टर का टायर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दूसरा साथी रामसिंह मीणा निवासी खेड़ली गम्भीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों से सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को लहूलुहान हालत में उनियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने आशाराम मीणा निवासी सहादत नगर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना के बाद परिजनों के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि घायल रामसिंह मीणा खेड़ली को प्राथमिक ऊपचार के बाद टोंक रेफर कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से टक्कर मारने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। जहां परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक और गम्भीर घायल किसान खेतीबाडी का काम करते थे।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Waqf Board Chairman Budhwali's Dastarbandi in Jhalawar, pilgrimage to Gagron

राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमेन बुधवाली की झालावाड़ में दस्तारबन्दी, गागरोन में की ज़ियारत

Snakebite death of a woman harvesting wheat crop in the field

खेत में गेहूं की फसल काट रही महिला की सर्पदंश से हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम