in ,

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने सचिन पायलट को दी सलाह – ‘कल हमारा है, … चिंता क्यों करें?’

big Congress leader gave advice to Sachin Pilot

राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच की खाई जगजाहिर है। अब इस खाई को बढाने के लिए कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी कोशिशें शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रहे एक वीडियो (Video) में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को आज की चिंता छोड़ कल के बारे में सोचने की सलाह दी है। सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा कि अगर मैं सचिन (Sachin) की जगह होता तो सोचता ‘कल हमारा है, आज की चिंता क्यों करें?’ हाल ही के दिनों में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में ही लड़ेगी।

साथ ही यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर कांग्रेस (Congress) यह विधानसभा चुनाव जीतती है तो अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी। सलमान खुर्शीद के इस बयान के बाद इस संभावना को बल मिलता दिख रहा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को सीएम फेस बना सकती है।

खुर्शीद ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Sachin Pilot – Ashok Gehlot) के बीच विवाद को खत्म करने की सलाह देते हुए दोनों नेताओं को साथ आने की सलाह दी है। सलमान खुर्शीद ने गहलोत और पायलट (Gehlot- Pilot) के बारे में बात करते हुए कहा कि आप दोनों साथ आ जाओ तो हम बच जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि दोनों के साथ आने से ये संदेश जाएगा कि हमारे जो कांग्रेस के किले हैं वो मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि ये संदेश उन जगहों पर भी जाएगा जहां हम अभी कुछ नहीं कर पाए हैं।

सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा कि अगर हमारे किले राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ शामिल हैं, ये मजबूत रहते हैं तो कहीं ना कहीं इसका असर यूपी में भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जितना मैं सचिन पायलट (Sachin Pilot) को जानता हूं और जितना मैं अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को जानता हूं, मुझे पूरा भरोसा है कि इस समस्या का समाधान निकलेगा, क्योंकि दोनों नेताओं की कांग्रेस (Congress) के प्रति गहरी निष्ठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wood was put in the private part of a 7-year-old daughter, burnt with a press, her hand was broken

7 साल की बेटी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, प्रेस से जलाया, हाथ तोड़ा, मां या जल्लाद!

In the court of Bageshwar Dham thieves got rid of jewelry worth lakhs

बागेश्वर धाम के दरबार में चोरों ने लाखों के गहनो पर किया हाथ साफ