in

सवाई माधोपुर पुलिस की बड़ी कारवाई, ठाकुर जी के मंदिर से मूर्ति चोरी, चोर को 5 दिन में पकड़ा

Ancient valuable idols of Radha and Krishna made of eight metals and other items were also recovered

सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। बौली थाना पुलिस ने ठाकुर जी के मंदिर से मूर्ति चोरी (Idol stolen from Thakurji’s temple) प्रकरण में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested an accused) किया है। वहीं विधि से संघर्षरत एक किशोर को निरूद्ध किया है। पुलिस टीम ने राधा और कृष्ण की अष्ट धातु से निर्मित प्राचीन बहुमूल्य मूर्तियां व अन्य सामान भी बरामद (Ancient valuable idols of Radha and Krishna made of eight metals and other items were also recovered) किए हैं।

बामनवास सीओ तेज कुमार पाठक ने बताया कि 31 मार्च को कस्बा बौंली के ठाकुर जी के मंदिर से मूर्ति चोरी की वारदात हुई थी। जिसके बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में चोरी के खुलासे को लेकर मुसलसल प्रयास किए जा रहे थे।बोंली थाना एसएचओ कुसुम लता मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसके बाद तकनीकी साक्ष्य संकलन किए गए एवं आसूचना संकलन के लिए कॉन्स्टेबल जीतराम व लोकेश को नियुक्त किया। टीम को आसूचना मिली कि कस्बा बौंली में ठाकुर जी के मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना किसी स्मेकची द्वारा की जा सकती है। जिसके बाद क्षेत्र के कई आरोपियों से पूछताछ की गई और संभावना प्रकट की गई कि अरबाज खान पुत्र वाहिद व उसके साथी द्वारा वारदात होना संभावित हो सकता है।

जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम ने जयपुर दिल्ली व अन्य स्थानों पर दबिश दी। जिसके बाद आरोपी अरबाज खान को जयपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। एक बाल अपचारी को भी प्रकरण में निरूद्ध किया गया। आरोपी की निशानदेही पर मंदिर के पास ही बने हुए एक गड्ढे से पुलिस टीम ने मूर्तियां बरामद की। पुलिस टीम ने दो सिंहासन, गणेश जी की मूर्ति, ठाकुर जी की पांच छोटी पुरानी मूर्तियां, कलश, प्राचीन चम्मच, दो घंटियां, अगरबत्ती स्टैंड व दीपक स्टैंड आदि सामान बरामद किए।

वही बामनवास सीओ तेज कुमार पाठक ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि अरबाज खान शातिराना चोर है और क्षेत्र में हुई लगभग 5 चोरियों में उसका हाथ होना संभावित है। वहीं एक बाल अपचारी जिसे निरुद्ध किया गया क्षेत्र की लगभग 11 चोरियों में उसकी सहभागिता है। गठित पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक साइबर सेल अजीत मोगा, एएसआई अंबालाल, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, हेड कांस्टेबल साइबर सेल महेंद्र, कॉन्स्टेबल जीतराम, महेंद्र, लोकेश, करतार, महेंद्र, हनुमान, राजपाल, राजकुमार, बाबूलाल व जावेद शामिल रहे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Development works worth 13.15 crore will be done in Kota-Bundi, due to the efforts of Speaker Birla, approval issued

कोटा-बूंदी में होंगे 13.15 करोड़ के विकास कार्य स्पीकर बिरला के प्रयासों से स्वीकृति जारी

Family of a Rajput community sitting on hunger strike and fast unto death

भूख हड़ताल पर बैठा परिवार, जमीनी मामले की 27 घण्टे में मांग पुरी, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियो ने तुड़वाया अनशन