in

Benefits Of Licorice For Skin: स्किन की रंगत बदल देगी मुलेठी, इस्तेमाल से मिलेंगे ये शानदार फायदे

Mulethi will change the skin tone, you will get these great benefits by using it

Benefits Of Licorice For Skin: आजकल लोगों में गोरा होने की होड़-सी लगी रहती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की टहनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्किन से जुड़ी हर परेशानी को दूर करती है।

साथ ही इससे स्किन इंफेक्शन, सूजन और दाग-धब्बे (Skin infection, inflammation and spots) को कम करने में भी मदद मिलती है। जी हां, आज हम आपको मुलेठी के फायदे बताने जा रहे है, जो कई अद्भुत गुणों से भरपूर होती है।

त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं मुलेठी
मुलेठी एंटी एजिंग गुण (liquorice anti aging properties) के साथ एंटी इंफ्लेमटरी और एंटीसेप्टिक गुणों से भी भरपूर होती है। साथ ही इसमें ग्लैब्रिडिन नामक एक ऐसा तत्व होता है, जो टायरोसिनेस (एक एंजाइम जो मेलेनिन के उत्पादन का काम करता है) की गतिविधि को नियंत्रित कर सकता है। त्वचा को ये फायदे देती है मुलेठी जानें-

स्किन इंफेकशन से बचाव करती है
त्वचा संक्रमण को कम करने के लिए मुलेठी पाउडर (liquorice powder) का उपयोग किया जाता है। इसमें मौजूद ग्लैब्रिडिन नामक तत्व एंटीवायरल और एंटी-माइक्रोबियल गुण संक्रमण फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं और आपकी स्किन को फायदा पहुंचाते हैं।

एक्ने को रोकने में कारगर
मुलेठी (Muleti) से आप मुंहासों और एक्ने से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसमें ग्लाइसीरैथिनिक नामक एसिड होता है, जो आपको ऐसी परेशानियों से दूर रखता है।

सूजन को भी करता है दूर
त्वचा से लेकर अगर शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन होती है, तो ये उसके कम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में सहायक होता है।

ड्राई स्किन के लिए भी वरदान
कुछ लोगों की स्किन बहुत ड्राई रहती है, इसके लिए आप मुलेठी (Muleti) का पैक लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और आपको फायदा होगा।

पिगमेंटेशन को भी दूर करने में असरदार
जिन लोगों को पिगमेंटेशन की शिकायत है, उनको मुलेठी (Muleti) का पैक यूज करना चाहिए। इसमें एंटी टायरोसिनेस (मेलेनिन को नियंत्रित करने वाला) प्रभाव पाया जाता है, जो पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है।

स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी असरदार
मुलेठी (Muleti) में ग्लैब्रिडिन एंटी-टायरोसिनेस होता है, इससे स्किन में मेलेनिन के उत्पादन कम होता है, जो आपकी स्किन को सांवला बनाता है। इसके पैक से आपके चेहरे पर निखार आएगा।

स्किन पर ऐसे करें मुलेठी का प्रयोग
अगर आपको अपनी स्किन पर मुलेठी (Muleti) का उपयोग करना है, तो आप इसका पाउडर बना सकते हैं और इसे अपने फेस पर लगा सकते हैं। साथ ही आप इसमें शहद, दालचीनी मिक्स कर लें और इसे ऐक्ने और दाग वाली जगहों पर लगाएं।

साथ ही एलोवेरा के साथ मुलेठी (Muleti) को मिक्स करने से आप ड्राइनेस के लिए भी इसे यूज कर सकते हैं। मुलेठी को हल्दी और शहद के साथ मिलाकर लगाने से इंफेक्शन से राहत मिलती है।

Disclaimer : संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। सिटी न्यूज राजस्थान इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Forest workers took out a foot march against Minister Chandna, wrote a letter to Collector and SP

वनकर्मियों ने मंत्री चांदना के खिलाफ निकाला पैदल मार्च, DCF ने कलक्टर और एसपी को लिखा पत्र!

Good News! 12th pass will get unemployment allowance of Rs 2500 per month, will have to do this work

खुशखबरी! 12वीं पास को मिलेगा 2500 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता, करना होगा ये काम