बाड़मेर। सोशल मीडिया पर छाई राजस्थान के बाड़मेर जिले की नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर ने आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की (Mumal Meher along with RCA Chairman Vaibhav Gehlot met the Chief Minister of the state Ashok Gehlot)। इस दौरान सीएम ने मूमल की प्रतिभा को देखते हुए उसे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
दरअसल, रविवार को नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर अपनी बहन अनिशा बानो के साथ आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत और सीएम गहलोत से मिलने पहुंची। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सीएम से मुलाकात कराई। मुख्यमंत्री सहायता कोष से क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए मदद का दिलाया आश्वासन। वैभव गहलोत ने आरसीए की तरफ से दो लाख रूपये मदद का ऐलान किया। अभिनेता सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से दिलाया गया मदद का आश्वासन। बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा की रहने वाली बाल क्रिकेटर मूमल का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो हुआ था वायरल। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी किया था ट्वीट।
बेटियों की ऊंची “उड़ान”
सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- बेटियों की ऊंची ‘उड़ान’ गौरवान्वित है। राजस्थान आज अपने परिश्रम व मेधा से वैश्विक चर्चा का विषय बनी प्रदेश की क्रिकेटर बेटी मूमल मेहर व उनकी बहन अनिशा बानो से त्ब्। चेयरमैन वैभव गहलोत के साथ मिलकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
बाड़मेर जिले के कानासर गांव की रहने वाली व कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली मूमल मेहर का बीते दिनों रेत के पिच पर चौके-छक्के मारते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। मूमल के अनुसार वह क्रिकेटर सूर्यकुमार की फैन है। मूमल ने अपनी चचेरी बहन अनिशा बानो जो कि अंडर-19 में खेल चुकी है, उससे प्रेरणा लेकर खेलना शुरू किया। वो शाम को कोच रोशन भाई से क्रिकेट का प्रशिक्षण भी लेती है। गांव में खेल मैदान नहीं है, इसलिए स्कूल के पास ही वो क्रिकेट खेलती है।