in

बाड़मेर : मुसलमान और इस्लाम के खिलाफ विवादित बयान देने वाले बाबा रामदेव पर चौहटन में केस दर्ज, भावनाए भड़काने का आरोप

Barmer: Case filed in Chauhtan against Baba Ramdev, who gave controversial statement against Muslims and Islam, accused of inciting sentiments

बाड़मेर। योग गुरु रामदेव पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में चौहटन थाने में मुकदमा दर्ज (Case filed against Yoga Guru Ramdev in Chauhtan police station for inciting religious sentiments of Muslims) किया गया है। बता दें कि बीते 2 फरवरी को बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने मुसलमानों और इस्लाम को लेकर एक बयान दिया था। रामदेव के खिलाफ दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि रामदेव ने जानबूझकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए ऐसा बयान दिया है।

2 फरवरी को बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रामदेव ने एक बयान दिया था। स्वामी रामदेव ने कथित तौर से कहा था कि मुसलमान के लिए इस्लाम का मतलब है सिर्फ नमाज पढ़ो। फिर चाहे कुछ भी करो। चाहे आतंकवादी बनो, अपराधी बनो या हिंदुओं की लड़कियां उठाओ, कुछ भी करो लेकिन पांच बार नमाज जरूर पढ़ो।

ईसाइयों पर भी दिया ऐसा बयान
स्वामी रामदेव ने मुसलमानों के साथ ही ईसाई समुदाय पर भी विवादित बयान दिया था। रामदेव ने कहा था कि ईसाई दिन में चर्च जाकर मोमबत्ती जलाते हैं और समझते हैं की उनके सारे पाप धुल गए।

स्वामी रामदेव के इन बयानों के बाद से ही देशभर में उनके खिलाफ विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। रविवार को बाड़मेर जिले के चैहटन थाने में रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

पठाई खान, निवासी चौहटन ने रामदेव के खिलाफ दर्ज करवाये गए प्रकरण में आरोप लगाया है की बाबा रामदेव द्वारा इस्लाम धर्म व उसके अनुयायियों व इस्लाम धर्म की आस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों को लेकर जानबूझकर ऐसा वक्तव्य दिया जिससे मुस्लिम धर्म के प्रति अन्य धर्मों या समुदायों में शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावना उत्पन्न हो।

आरोप है की बाबा रामदेव द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति में इस प्रकार का बयान खुले आम देने से इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं की ठोस पहुंची है।

प्राथमिकी में कहा कि बाबा रामदेव के बयान ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ाने और सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है। इससे सद्भावना और आपसी भाईचारा भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है तथा बाबा रामदेव द्वारा इस्लाम धर्म व उसके अनुयायियों व इस्लाम धर्म की पवित्रता के सम्बन्ध में ओछी टिप्पणियां करके मुस्लिम धर्म का अपमान किया है तथा मुस्लिम धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।

प्राथमिकी में यह भी आरोप है बाबा रामदेव ने पूर्व में भी कई प्रकार की ऐसी ही धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली टिप्पणियां एवं बयान दिये गये है तथा यह आदतन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते रहते है। इसपर बाबा रामदेव के खिलाफ चैहटन थाने में धारा 153-ए, 295-ए और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Case of love affair: miscreants attacked a minor with a knife, injured admitted to hospital

प्रेम प्रसंग का मामला : नाबालिग पर बदमाशों ने किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, घायल अस्पताल में भर्ती

Foreign connection of black money investment, Harish Jagtani caught in income tax raid on Mangalam builders group

मंगलम् बिल्डर्स समूह पर आयकर छापे में ब्लैक मनी निवेश का विदेशी कनेक्शन, हरीश जगतानी को पकड़ा