in

बारां : पत्नी की मौत के सदमें को सहन नहीं कर पाया शिक्षक, भाई के घर जाकर की खुदकुशी

बारां। जिले के अंता मे पत्नी कि मौत के दो माह बाद सरकारी अध्यापक के आत्महत्या करने का मामला (Government teacher commits suicide two months after wife’s death) सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक पत्नी की मौत के बाद से अवसाद में था (Teacher was in depression after wife’s death)।

बम्बुलिया कला निवासी अध्यापक ने रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आपने भाई के मकान में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद से वो अवसाद में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि मृतक अंकुर शर्मा के भाई ने अंता थाने में आत्महत्या की सूचना दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकुर जोधपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। शनिवार को वो अपनी मां और भाई से मिलने के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आया था। यहां उसने खुदकुशी कर ली।

मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 माह पूर्व अंकुर की पत्नी का बीमारी के चलते मौत हो गई थी। दोनों का 4 माह का एक बेटा है। पत्नी की मौत के बाद से वह हमेशा गुमसुम रहता था। रविवार दोपहर को अंकुर कमरे में था, उसके भाई ने किसी काम के लिए अंकुर को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। काफी देर बाद भी जब अंकुर ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खिड़की से देखा, तो वह फंदे पर लटका हुआ था। इसपर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और अंकुर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kota: Exploitation of the girl continued for 5 years, even after registering an FIR, the victim did not get justice

कोटा : 5 सालों से होता रहा युवती का शोषण, FIR दर्ज कराने के बाद भी पीडिता को नहीं मिला इंसाफ

Case of love affair: miscreants attacked a minor with a knife, injured admitted to hospital

प्रेम प्रसंग का मामला : नाबालिग पर बदमाशों ने किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, घायल अस्पताल में भर्ती