in

स्पीकर ओम बिरला के दो निजी सहायकों से मारपीट करने के 5 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

Baparda arrested 5 accused of assaulting two personal assistants of Speaker Om Birla

कोटा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के दो निजी सहायकों से मारपीट (Two personal assistants of Speaker Om Birla assaulted) के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया (5 youths arrested) है। साथ ही इन युवकों से दो मोबाइल भी बरामद (Two mobiles were also recovered from the youth) किए हैं। इस घटना में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है। पांचों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इनके नाम और पहचान दोनों पीड़ित निजी सहायकों के सामने शिनाख्त परेड कराने के बाद की जाएगी।

कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निजी सहायक जीवनधर जैन और राघवेंद्र सिंह के अस्पताल में उपचार के दौरान हुए पर्चा बयान के आधार पर बताया है कि वे दोनों बुधवार देर रात को करीब 12ः30 शक्ति नगर स्थित लोकसभा के कैंप ऑफिस के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार 6 से 7 व्यक्तियों ने हत्या की नियत से उन्हें टक्कर मार दी।

साथ ही उनके पास खड़ी कार को भी युवकों ने टक्कर मार दी थी, जिससे कार को भी नुकसान हुआ है। घटना के बाद एक अन्य बाइक चालक भी मौके पर आ गया और उसने भी गाली गलौच और मारपीट की। आरोपी इस दौरान राघवेंद्र सिंह के दो मोबाइल भी ले भागे। बाद में कैंप ऑफिस से अन्य लोग वहां पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस भी मौके पर आई और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। इस मामले में पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

निजी सहायक जीवनधर जैन के इस घटना में पैर व कंधे में फैक्चर हुआ हैं। जिसमें दाहिने पैर की जांघ के पास और कंधे में चोट आई है। इसके साथ ही राघवेंद्र के शरीर पर भी कई चोटें आई हैं। दोनों को दादाबाड़ी स्थित भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। एसपी चौधरी ने बताया कि घटना के बाद वे और पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न खमेसरा भी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Demand of one lakh from a young man who came to see a girl for marriage in Kota, knife attack on refusal

कोटा में शादी के लिए लड़की देखने आए युवक से एक लाख की डिमांड, मना करने पर चाकू से हमला

Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 32 runs in a spectacular match

शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन हराया