जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सीएम गहलोत ने यह ऐतिहासिक ऐलान करते ही बालोतरा (Balotra) क्षेत्र की अधूरी मांग को एक ही झटके में पूरा कर दिया। सीएम गहलोत के इस ऐलान के बाद जहां क्षेत्रवासियों के 40 वर्षों का संघर्ष रंग लाया। वहीं इस घोषणा ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत (Pachpadra MLA Madan Prajapat) को क्षेत्र का हिरो बना दिया।
पिछले साल भर से विधायक मदन प्रजापत (MLA Madan Prajapat) सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात सभी मौसम में नंगे पैर चलते नजर आए। अब मदन प्रजापत के इसी संघर्ष को सलाम करते हुए बालोतरा की जनता की ओर से उन्हें चांदी के जूते भेंट किए जाएंगे और वह सीएम अशोक गहलोत की उपस्थिति में 19 मार्च को 750 ग्राम चांदी के बने जूते पहनेंगे (Will wear shoes made of 750 grams of silver)।
जूते पहनने सवाल पर उन्होंने कहा कि एक दिन पहले बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा हुई है। रविवार को हमारे कार्यकर्ता जयपुर आएंगे और हम सब मिलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार (Gratitude of Chief Minister Ashok Gehlot) जताएंगे और उसके बाद जूते पहनेंगे। चांदी के जूते पर उन्होंने कहा कि सोने-चांदी से बढ़कर लोगों का विश्वास है। अगर किसी की कोई भावना है, तो कुछ कह नहीं सकता हूं। क्योंकि चांदी के जूतों के बारे में कुछ सुना नहीं है।
बालोतरा जिला बनाने की 4 दशकों पुरानी मांग पूरी होने पर विधायक समर्थकों और क्षेत्र की जनता की ओर से विशेष रूप से चांदी के जूते तैयार करवाए गए हैं। ज्वेलर्स राजू सोनी ने बताया कि उन्हें चांदी के जूते बनाने का ऑर्डर मिला था। ये जूते 750 ग्राम शुद्ध चांदी से तैयार किए गए हैं। जूते तैयार करके दे दिए गए हैं। अब जयपुर में विधायक मदन प्रजापत को यह जूते पहनाए जाएंगे।
बता दें कि बालोतरा को जिला बनाने के लिए 40 साल से संघर्ष कर रहे कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत (Congress MLA Madan Prajapat) ने 2022 के बजट सत्र के दौरान ही जिला बनाने की मांग उठाई थी। जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के गेट के बाहर ही जूते खोल दिए और नंगे पांव चलने लगे। उस दौरान विधायक ने संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक वह नंगे पांव चलेंगे। अब उनका यह संकल्प पूरा हुआ है।