in

B Tech कर चुकी लड़की बेचती है गोल-गप्पे, बुलेट से खींचती है अपना ठेला-Viral Video

– दिल्ली की तापसी उपाध्याय नौकरी की जगह खुद का व्यवसाय करने की कहानी

B Tech girl sells Gol-Gappas, pulls her cart with bullets

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। जिसमें कई पोस्ट लोगो को हेरत में डाल देती है। पिछले कुछ दिनों से एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल B Tech कर चुकी यह लड़की बुलेट गाड़ी से गोलगप्पे बेचती है (This B Tech girl sells golgappas from a bullet car)। सोशल मीडिया में लोग लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बीटेक की डिग्री लेने के बाद गोलगप्पे बेचने की शुरुवात
कुछ लोग हाई डिग्री लेने के बाद किसी कंपनी में नौकरी करना पसंद करते हैं और वहीं कुछ लोग नौकरी करने के बजाय अपना कुछ व्यवसाय करते हैं। ऐसी ही एक लड़की जिसका नाम तापसी उपाध्याय है के बारे में बात कर रहे है। देश की राजधानी नई दिल्ली की रहने वालीं तापसी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बीटेक की डिग्री लेने के बाद तापसी ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके में ही गोलगप्पे बेचने शुरू कर दिये।

जनकपुरी और उसके आसपास के इलाके में तापसी को बीटेक गोलगप्पे वाली के नाम से जानते हैं। सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद लोग लिख रहे हैं कि कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता। लोगों ने लिखा कि अगर लगन और मेहनत से किसी काम को करें तो सफलता जरूर मिलती है।

वायरल वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि बीटेक और एमबीए करने के बाद बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो शौक चाय या गोलगप्पे बेच रहे हैं। ऐसे यूजर्स का मानना है कि बेरोजगारी के कारण भी लोग बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर ऐसे काम करने को मजबूर हैं। एक यूजर ने बुलेट वाले वीडियो पर कटाक्ष करते हुए लिखा- सबकुछ ठीक है लेकिन बिना हेलमेट इस तरह से बुलेट चलाना ठीक नहीं है।

नीरज नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि सच मे बेरोजगारी की समस्या बहुत विकराल है, MBA और BTECH भी पानीपुरी बेचने को मजबूर है। यदि बेरोजगारी का यही आलम बस बहुत जल्दी प्रेरित हो कर MBBS भी पानी पूरी या चाय बेचता मिलेगा।

22 साल की तापसी को पैसे के साथ लोगों की तारीफें भी मिल रही
बात तापसी की करें तो वह महज 22 साल की हैं और उन्होंने बीटेक की डिग्री के बाद खुद का बिजनेस करने का सोचा। अब वह रोजाना अपनी बुलेट पर अपने पानीपुरी के स्टॉल को लेकर मार्केट में निकलती हैं। तापसी अपने इस काम से पैसे के साथ ही लोगों की तारीफें और वाहवाही भी बटोर रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया में कई ऐसे लोग वायरल हुए हैं जो बड़ी-बड़ी एजुकेशनल डिग्री लेने के बाद चाय या पकौड़े बेच लाखों कमा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

45 साल के जिस अधेड़ (45 years old man) से 20 साल की लड़की से शादी होनी थी वह घर से भाग गई। उसके बाद परिजनों ने उसकी 4 साल छोटी 16 वर्षीय बहन की शादी अधेड़ से करवा दी (4 years younger 16 year old sister got married to middle aged)।

45 साल का दूल्हा देख दुल्हन घर से भागी, परिजनों ने 4 साल छोटी बहन से करवा दी शादी, बाल आयोग ने…

Kotwal sitting on baggi like groom policemen dance like wedding baraatis

दूल्हे की तरह सज बग्घी पर बैठे कोतवाल, बारातियों की तरह जमकर नाचे पुलिसवाले; जानें क्या है वजह