तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show) एक बार फिर विवादों में आ गया है जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने 15 साल बाद तारक मेहता का उrल्टा चश्मा शो सीरियल को बुरे नोट पर छोड़ दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी (Asit Modi), प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हे आसित मोदी ने न केवल मेंटली बल्कि सेक्शुअली हैरेस किया हैए एक्ट्रेस ने इस पर अब थोड़ी है।
जेनिफर का का कहना है कि आसित जी कई बार बोलते थे कि अरे बहुत अच्छी लग रही हो, उन्होने मुझे एक बार पूछा था कि क्या तुम पीती हो। तो, मैंने बिंदास होकर कहा व्हिस्की।
इसके बाद वें बार-बार कहते थे कि आओ व्हिस्की पीते हैं। लेकिन जब 2019 में हमारी पूरी टीम सिंगापुर गई थी तो वहां आसित मोदी ने 8 मार्च को मुझे कहा आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं। मैं उनकी यह बात सुनकर हैरान रह गई, फिर 1 दिन बाद उन्होंने कहा बड़ी सुंदर लग रही हो, ऐसा मन कर रहा है पकड़ कर किस कर दूं।
मैं उनकी यह बात सुनकर कांपने लगी, मैंने अपने दो कनित को इस बारे में बताया तो एक ने आसित मोदी को खूब सुनाया और दूसरे ने मुझे आसित मोदी के सामने प्रोटेक्ट करने की कोशिश की।
एक बार आसित मोदी (Asit Modi) ने कहा कि रात को तुम्हारी रूम पार्टनर नहीं है तो आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं, लेकिन जब लगा कि दाल नहीं गलने वाली है तो मुझे कम स्क्रीन स्पेस मिलने लगी। पिछले साल भीे जब मैंने आसित मोदी को छुट्टी मांगने के लिए फोन किया तो उन्होंने मुझे कहा रो मत पास होती तो हग करता फ्लर्ट करता।
वो फ्लर्ट करने के बाद कहते थे अरे मैं तो मजाक कर रहा हूं। इस पर मेरे वकील ने मुझे समझाया है कि अब चुप रहना सही नहीं है तुम्हें आवाज उठानी होगी। जबकि वहीं दूसरी तरफ आसित मोदी ने जेनिफर के सभी आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है मगर अभिनेत्री अपने बयान पर कायम है।