in

पाकिस्तान में ही खेला जाएगा Asia Cup 2023, कहाँ होंगे भारत के मैच?

Asia Cup 2023 will be played in Pakistan, where will India's matches be held?

Asia Cup 2023 (Ind vs Pak Cricket Match) – पाकिस्तान की मेजबानी में इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup) का मामला सुलझता दिख रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप अपने देश मे कराने और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टूर्नामेंट में खिलाने का एक नया प्लान बनाया है। इस प्लान के अनुसार, भारतीय टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान भी नहीं जाना पड़ेगा और वो एशिया कप (Asia Cup) भी खेल सकेगी।

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में ही कराया जा सकता है लेकिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगी। पीसीबी ने एशिया कप (Asia Cup) को कराने का यह तोड़ निकाला है। भारतीय टीम के मैच यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में खेल सकते हैं।

फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) को लेकर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के मैचों का वेन्यू तय नहीं किया गया है। बता दे कि इस पूरे प्लान की जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफो (espncricinfo) ने अपनी रिपोर्ट में दी है। भारतीय टीम के मैचों का वेन्यू तय करने के लिए उस देश के मौसम का भी ध्यान रखा जाएगा।

ज्ञात रहे कि एशिया कप (Asia Cup) इस साल के सितंबर में खेला जाना है। ऐसे में UAE में सितंबर की शुरुआत में आमतौर पर तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहता है। हालांकि, फिर भी वहां जमकर क्रिकेट खेली जाती है। IPL-2021 सीजन भी सितंबर के आखिर में यहीं खेला गया। इसके अलावा इंग्लैंड भी एक अच्छे ऑप्शन हो सकता है।

इस बार एशिया कप (Asia Cup) में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालिफायर टीम को मिलाकर कुल 6 टीमें शामिल होंगी। पिछली बार की तरह इस बार भी इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे।

इसके बाद दोनों ग्रुपो की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होगी। सेमीफाइनल में 4 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह इस साल एशिया कप (Asia Cup) में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाने हैं।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rave party in Ajmer's Pushkar, police raided, 37 arrested, drug paraphernalia recovered

अजमेर के पुष्कर में रेव पार्टी, पुलिस ने डाली रेड, 37 युवक-युवती गिरफ्तार, नशे का सामान बरामद

Optical Illusions Will you find the baby mother in 10 seconds 99 percent people have failed

Optical Illusions: 10 सेकंड में बच्चे की माँ को खोज लेंगे आप? 99 फीसदी लोग हो चुके फेल