in

आप कहीं नकली दवा तो नहीं खा रहे हैं? इन दो आसान तरीकों से करें असली मेडिसिन की पहचान

Are you eating fake medicine somewhere? Identify the real medicine in these two easy ways

कॉमन वायरल इंफेक्शन (Common viral infection) हो चाहे सीरियस डिजीज हर तरह की बीमारियों को मात देने के लिए सभी लोग दवाइयों की मदद लेते हैं। बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए दवा जरूरी भी होती है। लेकिन, कई बार बाजार में नकली दवाएं (Counterfeit Drugs in The Market) भी बिकती है, जिन्हें खाने से आपको जान पर भी बन सकती है। ऐसे में यदि आप चाहें तो केवल 2 सिंपल तरीकों से असली और नकली दवाओं (Real and Fake Drugs) की पहचान कर सकते हो।

सभी को सेहतमंद रहने के लिए दवा खानी पड़ती है, लेकिन नकली दवाई का रिएक्शन हमारी हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप असली और नकली दवाई पहचान सकते हो। इस स्अेपस को फॉलो करके आप सेहत का खास ख्याल रख सकते हो।

यूनिक कोड को देखे
ओरिजनल दवाओं (Original Drugs) पर निर्माताओं द्वारा यूनिक कोड प्रिंट किया जाता है। बता दे कि इस कोड में दवा की मेन्युफैक्चरिंग डेट, लोकेशन से लेकर पूरी सप्लाई चेन तक की जानकारी होती है। इसमें एंटी-बायोटिक, पेन रिलीफ पिल्स, एंटी-एलर्जिक दवाएं भी शामिल रहती हैं।

ऐसे में आप दवा खरीदते समय इस पर बना क्यूआर कोड को स्कैन करके दवा की पूरी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हो। जिससे आप नकली दवा खरीदने से बच सकेंगे। बता दें कि कई बार तो नकली दवाओं पर क्यूआर कोड भी नहीं लगाया जाता है। ऐसे में क्यूआर कोड ना होने पर समझ जाएं कि दवा नकली है।

सेफ है इन पर बने क्यूआर कोड?
कई बार लोगों को इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि नकली दवा बनाने वाले लोग दवा का क्यूआर कोड को भी तो कॉपी कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दे कि दवा पर बना यूनीक कोड एडवांस वर्जन तो होता ही हैं साथ ही सेंट्रल डेटाबेस एजेंसी द्वारा जारी किया जाता है। वहीं हर दवा के साथ क्यूआर कोड भी बदल दिया जाता है। ऐसे में दवा पर बना बारकोड सिंगल यूज के लिए होता है।

ऐसे इस कॉड को कॉपी करना किसी भी मिलावट खोर के लिए संभव नहीं हो पाता। खासकर 100 रुपए या उससे ऊपर वाली दवाओं पर बारकोड लगाना आवश्यक होता है। ऐसे में दवा पर बारकोड ना होने पर इसे खरीदने से बचना ही बेहतर उपाय होता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं के आधार पर हैं। City News Rajasthan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क अवश्य करें।)

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gold-silver prices rise again, gold shines by ₹ 100 and silver ₹ 300 costlier

Gold-Silver price : फिर सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, सोना ₹100 चमका और चांदी ₹300 महंगी

Superstar Shah Rukh Khan congratulates 'RRR' Elephant Whispers team for Oscar award

सुपरस्टार शाहरुख खान ने ऑस्कर अवार्ड के लिए ‘RRR’ एलिफेंट व्हिस्पर्स टीम को दी बधाई