in

UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल कर, अंकित और राम शंकर ने किया बूंदी का नाम रोशन

Ankit and Ram brought laurels to Bundi by achieving success in UPSC exam

UPSC CSE Result – 2022 राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के छोटे से गांव ग्राम जरखोदा के रहने वाले अंकित जैन ने यूपीएससी परीक्षा में 173 वीं रैंक प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंकित जैन ने यह सफलता दूसरे अटेम्प्ट में प्राप्त की है। इससे पहले वह इंटरव्यू में रह गए थे।

अंकित जैन (Ankit Jain) ने जयपुर में रहकर एमबीए किया और उसके बाद दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी की। अंकित जैन के पिता धर्म चंद जैन गांव में ही कचोरी और नमकीन की दुकान लगाते हैं। माता चंदा जैन ग्रहणी है, अंकित जैन के दो भाई और दो बहने है। एक बहन की 5 जून को शादी होने वाली है। परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शादी की खुशियों के बीच अंकित जैन (Ankit Jain) के परिणाम ने शादी की खुशियों को भी दुगना कर दिया।

वहीं बूंदी जिले के केशोरायपाटन उपखंड के ग्राम ग्राम खेड़ली मेहता पंचायत जलोदा निवासी राम शंकर मीणा ने 798वीं रैंक प्राप्त की है। पांच बार की असफलता के 6 वें अटेम्प्ट में कामियाबी मिला। राम शंकर के पिता दुर्गा लाल मीणा ग्राम जेथल में अध्यापक है, साथ ही सर्प पकड़ने का कार्य भी करते है, माता ग्रहणी है। एक भाई जहाजपुर में टीचर है और बहन बीएड कर रही है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jaiprakash of Gangapur City got 85th rank in UPSC result, see who got success in Rajasthan

UPSC रिजल्ट में गंगापुर सिटी के जयप्रकाश को 85वीं रैंक, देखें- राजस्थान में किस- किस को मिली सफलता

Unique marriage in Sawai Madhopur, we did not take any dowry, considered Baba Saheb as a witness

सवाई माधोपुर में अनोखी शादी, बिन फेरे हम तेरे, न लिया दहेज, बाबा साहेब को माना साक्षी