कोटा। शहर में एक सरकारी एम्बुलेंस के चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे को कुचल दिया (Ambulance driver crushes bike rider husband wife and son)। हादसे में पति-पत्नी की मौत (Death of husband and wife) हो गई, दादी और पोता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एम्बुलेंस चालक ने पुलिसकर्मियों पर भी वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। मृतक और घायल बूंदी जिले के कापरेन क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है।
सूत्रों ने बताया कि सीएमएचओ के मना करने के बाद भी चालक जबरन एम्बुलेंस लेकर रवाना हो गया और रास्ते में हादसा हो गया। सीएमएचओ भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि चालक शराब के नशे में था (the driver was under the influence of alcohol)। घटना कोटा शहर के गुमानपुर फ्लाई ओवर पर सुबह 11ः30 बजे की है।
सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि शहर में धार देवी और यूआईटी ऑडिटोरियम में दो एम्बुलेंस जानी थी। हादसे से कुछ समय पहले ही कंट्रोल रूम पर बात हुई थी। यूआईटी ऑडिटोरियम में सुरेंद्र को एम्बुलेंस ले जानी थी। लेकिन, स्टाफ ने जब बताया कि वह शराब के नशे में है तो उसे मना कर दिया और किसी और चालक को भेजने को कहा।

लेकिन मना करने के बाद भी सुरेंद्र नहीं माना और एम्बुलेंस उठाकर रवाना हो गया। गुमानपुरा फ्लाई ओवर पर चढ़ने के बाद शराब के नशे में सुरेंद्र में स्पीड बढ़ा ली और यहीं पर ये बेकाबू हो गई। इसी दौरान फ्लाई ओवर पर अनकंट्रोल होने के बाद एम्बुलेंस पार कर दूसरी तरफ चली गई।
इसी दौरान एरोड्राम से नयापुरा की तरफ पवन अपनी पत्नी मनभर, मां सुरजा और चार साल के बच्चे नकसू के साथ बाइक पर आ रहा था। तभी चारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार महिला मनभर फ्लाई ओवर से उछलकर 15 फीट नीचे जा गिरी और उसकी मौत हो गई। वहीं पवन ने भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
फ्लाईओवर पर हुए हादसे से पहले एम्बुलेंस चालक एक पुलिसकर्मी पर एम्बुलेंस चढ़ाने की कोशिश कर चुका था। कोटडी चौराहे पर पुलिस गुमटी पर खडे़ पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस को रोकने की कोशिश की थी। वहां तैनात यातायात पुलिसकर्मी राजन ने बताया कि एम्बुलेंस लहराती हुई और तेज स्पीड में आ रही थी।
इस पर उन्होंने और उनके साथ डयूटी पर तैनात जवान ने हाथ देकर एम्बुलेंस को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने स्पीड बढ़ाई और उन पर ही चढ़ाने की कोशिश करते हुए आगे निकल गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वायरलेस कर इसकी जानकारी अगले सर्किल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। एम्बुलेंस वहां पहुंचती उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि नवरात्रि के चलते पूरा परिवार मंडाना स्थित गोपालपुरा माता जी के दर्शन कर लौट रहा था। तभी ये हादसा हो गया। मनभर और पवन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।