Jaipur. जब किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन (Mobile Phone) खो जाता है या चोरी हो जाता है तो वह पुलिस (Police) के पास शिकायत दर्ज करवाते हैं, लेकिन कई दिनों या हफ्तों तक भी कोई सूचना न मिलने पर उम्मीद छोड़ देता हैं। ऐसे ही कई मायूस चेहरों पर तब खुशी की लहर दौड पडी, जब पुलिस ने उनके गुमे मोबाइल फोन उन्हें लौटा दिये। इन सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया (SP Kundan kanwariya) ने बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को ट्रैस किया जा रहा था। इनमें से 40 मोबाइल फोनो को ट्रैस किया गया। इसके बाद पुलिस ने इन मोबाइल फोनों को गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों से कलेक्ट किया। मोबाइल बरामद कर फोन के मालिकों को लौटा दिया गया।
बता दे कि साइबर टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई। जिनमें कई महंगे मोबाइल भी शामिल थे। इसके बाद प्डम्प् नम्बर के आधार पर इन्हें ट्रैस किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद इन मोबाइलों को कलेक्ट किया गया। मोबाइल मालिकों ने बताया उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके मोबाइल उन्हें वापस मिल पाएंगे।
SP कवरिया ने बताया चोरी और गुम हुए 200 मोबाइल को कलेक्ट करने का टारगेट रखा गया है। डूंगरपुर साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह, अभिषेक, राहुल त्रिवेदी और अंकित त्रिवेदी ने ये फोन बरामद करने में अहम रोल अदा किया।