in , ,

Rajasthan Police का कमाल! बरामद किए 6 लाख के फोन; मोबाइल मिले तो लोगो को नही हूआ यकीन

Amazing work of Rajasthan Police! Phones worth Rs 6 lakh recovered; People did not believe when they got the mobile

Jaipur. जब किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन (Mobile Phone) खो जाता है या चोरी हो जाता है तो वह पुलिस (Police) के पास शिकायत दर्ज करवाते हैं, लेकिन कई दिनों या हफ्तों तक भी कोई सूचना न मिलने पर उम्मीद छोड़ देता हैं। ऐसे ही कई मायूस चेहरों पर तब खुशी की लहर दौड पडी, जब पुलिस ने उनके गुमे मोबाइल फोन उन्हें लौटा दिये। इन सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया (SP Kundan kanwariya) ने बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को ट्रैस किया जा रहा था। इनमें से 40 मोबाइल फोनो को ट्रैस किया गया। इसके बाद पुलिस ने इन मोबाइल फोनों को गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों से कलेक्ट किया। मोबाइल बरामद कर फोन के मालिकों को लौटा दिया गया।

बता दे कि साइबर टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई। जिनमें कई महंगे मोबाइल भी शामिल थे। इसके बाद प्डम्प् नम्बर के आधार पर इन्हें ट्रैस किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद इन मोबाइलों को कलेक्ट किया गया। मोबाइल मालिकों ने बताया उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके मोबाइल उन्हें वापस मिल पाएंगे।

SP कवरिया ने बताया चोरी और गुम हुए 200 मोबाइल को कलेक्ट करने का टारगेट रखा गया है। डूंगरपुर साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह, अभिषेक, राहुल त्रिवेदी और अंकित त्रिवेदी ने ये फोन बरामद करने में अहम रोल अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tried to burn the husband's dead body in the house after killing him, when the police arrived, they electrocuted the house, the whole matter will blow your mind

हत्या कर पति की लाश को घर में जलाने की कोशिश, पुलिस पहुंची तो घर में बिजली का करंट दौड़ाया, पूरा मामला जान उड़ जायेंगे हौश

Secretary Narendra Kumar Soni arrested red-handed taking bribe of Rs 25,000 from the complainant

बूंदी में कृषि उपज मण्डी केपाटन सचिव 25 हजार रूपये रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार