जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार चुनावी मोड़ पर है। इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसक तहत बजट घोषणाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने और योजनाओं प्रचार-प्रसार के लिए सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ दर्जा प्राप्त मंत्री को भी जिला मुख्यालयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर दिए है। जिसके अनुसार मंत्री शांति धारीवाल प्रभार वाले जिले जयपुर के बजाय कोटा में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस। जबकि मंत्री परसादी लाल जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मंत्री अशोक चांदना बूंदी में और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ भरतपुर में प्रेस वार्ता करेंगे।
केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत टोंक में और बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल पाली में प्रेस वार्ता करेंगी। अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा करौली में और मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान धौलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उच्च स्तरीय अनुमोदन बाद सचिव जितेंद्र उपाध्याय ने आज संशोधित आदेश जारी किया है।