बारां। राजस्थान के बारां जिले के बटावदा में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। करीब 2 हजार बीघा जमीन पर निर्मित भव्य मंडप में एक साथ 2222 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे (2222 couples tied the knot)।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व्यवस्थाओं को देख गदगद हो गए। इस आयोजन के लिए उन्होंने मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि मंत्री के साथ ही बारां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और श्री महावीर कल्याण गौशाला संस्थान ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में सभी बधाई के पात्र हैं और इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब बेटियों की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य है। वहीं, समारोह में वर-वधू की एंट्री के लिए 150 काउंटर लगे थे। जिसके जरिए वर-वधू को उनका बैच नंबर सौंपा गया। साथ ही उनको कॉटेज आवंटित किए गए। साथ ही एक साथ 2222 कॉटेजों में तोरण की रस्म आयोजित (Toran ceremony organized in 2222 cottages) की गई। इस दौरान समारोह में लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
32 भोजन शालाओं में परोसे गए भोजन –
इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। जिन्हें सुबह 10 बजे से ही भोजन परोसने का काम शुरू हो गया था, जो कि देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों ने भोजन का लुफ्त उठाया। जिसकी व्यवस्था में करीब 12000 लोग लगे थे। साथ ही 6000 से ज्यादा वेटर भोजन परोसने के लिए वहां मौजूद थे। वहीं, 16 रसोई घरों के बाहर 32 भोजनशाला (32 eateries outside 16 kitchens) बनाई गई थी।

पाणिग्रहण संस्कार पंडाल सवा तीन लाख स्क्वायर फिट में बनाया गया था। जिसमें सर्वधर्म समभाव की झलक नजर आई। एक ओर 2111 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए (2111 couples took seven rounds from Hindu customs), जिसमें गायत्री परिवार के सदस्य दूल्हा-दुल्हन को फेरे करवाते दिखे। वहीं, दूसरी ओर पास में ही मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह भी कराया गया। जिसमें 111 मुस्लिम जोड़ों का निकाह (Nikah of 111 Muslim couples) हुआ।
श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की तरफ से आयोजित इस समारोह में वर-वधू के लिए एक बड़ा 3 लाख स्क्वायर फिट का पंडाल बनाया गया था। जहां वरमाला की रस्म होनी थी। ऐसे में सभी दूल्हा-दुल्हन को लाया गया और यहीं से उन्हें फेरे और निकाह के लिए पाणिग्रहण संस्कार पंडाल में ले जाया गया। इसके लिए संस्थान ने बसों की व्यवस्था भी की थी। जिनमें वर-वधू को ले जाया गया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान कन्यादान में उपहार भी दुल्हन को दिए गए। इनके लिए सभी को ट्रैक्टर ट्रॉली लाने के लिए अनुमति दी गई थी। साथ ही इसके लिए 16 काउंटर बनाए गए थे। जहां पर बेच नंबर और पूरी पड़ताल के बाद सभी को उपहार वितरित किए गए। साथ ही बताया गया कि यहां 2000 से ज्यादा दुल्हनों को उपहार दिए (gave gifts to the brides) गए।
भाजपा पर सीएम गहलोत का प्रहार –
इस अवसर पर सीएम ने राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की। वहीं, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के झंडे फहराने के मामले को लेकर सीएम ने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि हिंदू होने का तमगा भाजपा वालों के पास ही है क्या? हम सब हिंदू हैं। हालांकि, इस दौरान सचिन पायलट को लेकर पूछ गए सवाल पर सीएम ने खामोशी साध ली और काफिले के साथ आगे बढ़ गए।

खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के हजारों लोग गवाह बने हैं। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इन रिकॉर्ड्स को दर्ज करने के लिए लंदन से गिनीज बुक की टीम भी सम्मेलन में पहुंची है। जिन्होने मंत्री प्रमोद जैन भाया को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट सौपा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव हवाई मार्ग से बारां पहुंचे थे। जहां बने हेलीपैड से सीधे समारोह स्थल पर गए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही समारोह में खेल व युवा मंत्री अशोक चांदना और खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, पुर्व मंत्री हरीमोहन शर्मा भी शामिल हुए थे।