बूंदी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला संकाय (Rajasthan Board of Secondary Education 12th Arts Faculty) के गुरूवार को घोषित हुए परिणाम में बरुंधन निवासी आइसक्रीम के ठेला संचालक की बेटी आकांक्षा राठौर (Akanksha Rathore) ने सीमित संसाधनो के बीच पढ़ाई कर 97 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने में सफलता हासिल (Achieved success in becoming district topper by getting 97 percent marks) की है।
बरुंधन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Barundhan Government Higher Secondary School) में अध्यन कर घर पर नियमित रुप से 8 घण्टे तक पढ़ाई कर 97 फीसदी अंक हासिल करने वाली छात्रा आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, बडे़ भाई और शिक्षिका शोभाकंवर को देते हुए कहा कि वह आगे चल कर आईएएस बनना चाहती है।
आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले परमानंद के एक पुत्र व दो पुत्रिया होने से सीमित संसाधनो के बीच पढ़ाई कर आकांक्षा के बुलंदिया छूने से छात्रा की माता पिता और भाई सहित विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। जो की आकांक्षा को मिठाई खिला कर मुहं मीठा कर फूल मालाओ से स्वागत कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे है।
छात्रा आकांक्षा ने परिजनो के साथ बरुंधन गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर कामियाबी मिलने पर आभार व्यक्त किया है। वही छात्रा आकांक्षा द्वारा 97 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर बनने की खुशी में झूमीं बिग बी के शो में शामिल होने वाली शिक्षिका शोभाकंवर (Teacher Shobhakanwar) ने खुद की राशि से आकांक्षा को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा (Announcement to get Akanksha air travel) की है।