in

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से AICC सदस्य नियुक्त, गहलोत समर्थकों का दिखा दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

AICC member appointed from Rajasthan Pradesh Congress, Gehlot supporters show dominance, see full list

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से 75 AICC सदस्यो की नियुक्ति (Appointment of 75 AICC members from Rajasthan Pradesh Congress) की गई है। पीपीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मंत्रियों को भी नियुक्त किया गया है। डोटासरा ने कहा- 55 इलेक्टेड और 20 को आॅप्टेड सदस्यों की नियुक्ति हुई है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासार ने AICC सदस्यों को बधाई दी (PCC Chief Govind Singh Dotasar congratulated AICC members) है।

डोटासार के ट्वीट के अनुसार अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी। गोविंद सिंह डोटासरा, जितेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह मीना, अभिषेक मनु सिंघवी, रामेश्वर लाल डूडी, लालचंद कटारिया, रघु शर्मा, हरीश चैधरी, मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान, नीरड डांगी, भजनलाल जाटव, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, टीकाराम जूली, अशोक चांदना, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, राजेंद्र यादव, मुरारी लाल मीना, गुरमीत सिंह कन्नूर, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र बिधूड़ी, रोहित बोहरा को सदस्य बनाया गया है। सूची में गहलोत समर्थकों को वर्चस्व देखा जा सकता है।

इसी प्रकार चेतन सिंह चैधरी, सुदर्शन सिंह रावत, दानिश अबरार, हाकिम अली, दिव्या मदेरणा, कृष्णा पूनिया, इंदिरा मीना, गणेश घोघरा, पुखराज पाराशर, वैभव गहलोत, सीताराम अग्रवाल, ललित तूनेवाल, जसंवत गुर्जर, आरसी चैधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, रेहाना रियाज, दिनेश खोड़निया, हेम सिंह शक्तावत, अभिषेक चैधरी, सीताराम लांबा, संजीत सिहाग, विजय जांगिड, सुखराम विश्नोई, भंवरसिंह भाटी, मंजू देवी मेघवाल, अमीन खान, प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, प्रशांत बैरवा, जगदीश जांगिड़, अमित चाचाण, इंद्राज गुर्जर, संदीप सिंह चैधरी, ताराचंद भगौरा, विजेंद्र सिंह सिद्दू, नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्पेंद्र भारद्वाज, देशराज मीना, मूलचंद मीना, रफीक खान, बीडी कल्ला और रुकसमणि कुमारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

खास बात यह है कि गहलोत समर्थक माने जाने वाले मंत्री महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को सदस्य नहीं बनाया गया है। वहीं बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को भी सदस्य नहीं बनाया गया है। इसी प्रकार पायलट की बगावत के समय गहलोत का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायकों को भी एआईसीसी का सदस्या नहीं बनाया गया है। गहलोत समर्थक माने जाने वाले मंत्री जोशी और धारीवाल ने पिछले साल 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बहिष्कार किया था। पार्टी आलाकमान ने इन्हें नोटिस भी दिया था। पायलट कैंप ऐक्शन लेने की मांग करता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Demand to restore Old Pension Scheme, Haryana government employees reached CM Khattar's residence, police released tear gas

Old Pension Scheme बहाल करने की मांग, हरियाणा के राजकीय कर्मचारी CM खट्टर के आवास पहुंचे, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

Barmer: Mumal who hit fours and sixes met CM Gehlot and RCA chairman Vaibhav, announced Rs 2 lakh

बाड़मेर: चौके-छक्के मारने वाली मूमल CM गहलोत और RCA चेयरमैन वैभव से मिली, 2 लाख रूपये देने की घोषणा