उदयपुर । जिले में एक परिवार के 4 सदस्यों की अपने ही घर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सबसे पहले पिता ने तीन बच्चों की हत्या की (Father killed three children) और उसके बाद पिता ने भी सुसाइड कर लिया (Father also committed suicide)। मौके पर चारों के शव फंदे से लटके मिले (The bodies of all four were found hanging)। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उदयपुर पुलिस के अनुसार घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। कोटडा इलाके में रात को पिता ने तीन बच्चों की हत्या कर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह 10ः30 बजे लोगों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रायसा (45) उनका बड़ा बेटा वाजपेई (15), बेटी टिपुरी (12) और सबसे छोटी बेटी किंजल (4) फंदे से लटकते हुए मिले। हालांकि, अभी तक कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पिता ने तीनों बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
रायसा किराना की दुकान चलाते थे। उसकी पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी थी। काफी समय से वह अपने बच्चों के साथ ही रह रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर मामेर चौकी इंचार्ज कालू लाल चौहान, कोटडा एएसआई इंदर सिंह और शंकरलाल भी मौके पर पहुंचे। उदयपुर पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है।