in

RTH विरोध के बीच अब RTE पर रार, 6 अप्रेल को निजी विद्यालय बंद रखने का फैसला

Private schools protest against the decision of the education department

कोटा। राजस्थान में आरटीएच के विरोध (Opposition to RTH in Rajasthan) का सिलसिला अभी थमा नहीं है इस बीच आरटीई की विसंगतियों व प्री प्राइमरी (Discrepancies of RTE and pre primary) की सभी कक्षाओं में प्रवेश खोलने के बाद पुनर्भरण नहीं करने के शिक्षा विभाग के फैसले के विरोध में निजी स्कूल (Private schools protest against the decision of the education department) भी आंदोलन की राह पर आ गए है। स्कूल संघर्ष समिति ने हाड़ौती के सभी निजी विद्यालयों में आगामी 6 अप्रेल को शिक्षण कार्य बंद रखने का फैसला किया है।

संघर्ष समिति के संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को कोटा के सीबीएसई व आरबीएसई के सभी स्कूल संगठनों की बैठक में शिक्षा विभाग के फैसले का विरोध करते हुए विद्यालयों को गुरुवार को बंद रखने का निर्णय लिया है।

इस दिन स्कूल संचालक सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देगें। उन्होंने बताया कि आरटीई की पुनर्भरण की मांग के साथ बिजली के बिलों को हॉस्टलों की तरह घरेलू दर से करने, यूडी टैक्स माफ करने को लेकर यूडीएच मंत्री को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

बैठक में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के गौरव सूद, गुरमीत रंधावा, आशीष विजय, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, महासचिव संजय विजय, सहोदय काम्पलेक्स के गौरव झाला, प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन राजस्थान के विनित बक्शी, बूंदी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के लोकेश सुखवाल, झालावाड़ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के संजय शर्मा ने भी संघर्ष समिति के आह्वान पर स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।

स्कूल शिक्षा परिवार के हाड़ौती प्रभारी रघुनन्दन गौतम ने भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय बंद रखने की घोषणा की। बैठक में सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लेने पर अनिश्चितकाल के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After accepting Islam, Vivian Dsena offered Namaz in the famous mosque of Abu Dhabi, the reason is special

इस्लाम कबूल करने के बाद अबूधाबी की मशहूर मस्जिद में विवियन डीसेना ने पढ़ी नमाज़, वजह है खास

IAS officer with three feet six inches height, achieved success in the first attempt

तीन फुट छह इंच हाइट वाली IAS अफसर, पहले ही अटेंप्ट में हासिल की सफलता