in

1204 दिनों के लम्बे इंतेजार के बाद बाद विराट कोहली ने टेस्ट में जड़ा शतक

After a long wait of 1204 days, Virat Kohli scored a century in Tests.

Border Gavaskar Trophy. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे टेस्ट मैच (Test Match) के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) का शतक का इंतजार खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (Border Gavaskar Trophy) के टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की पहली पारी के दौरान शतक जड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) को इस शतक के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) का यह 28वां टेस्ट शतक करीब साढ़े तीन साल बाद आया है।

विराट (Virat) की इनिंग की बात की जाए तो कोहली (Kohli) शुरूआत से ही संभल कर खेलते दिखे। उन्होने शतक तक पहुंचने के लिए 241 गेंदो का सामना कराया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इससे पहले 23 नवबंर 2019 को अपने टेस्ट करियर (Test Career) का आखिरी शतक लगाया था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इससे पहले कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट (Day – Night Test) में करियर का 27वां शतक जड़ा। वहीं अब 3 साल 3 महीने और 17 दिन के इंतजार के बाद यह शतक जड़ा है। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 41 पारियां खेली, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर (Test Career) में दो शतक के बीच सबसे लंबा इंतजार है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 27वें टेस्ट शतक से 28वें पर पहुंचने के लिए 41 पारियां ली। वहीं 11वें टेस्ट शतक से 12वें टेस्ट शतक पर पहुंचने के लिए उन्हें 11 पारियां लगी थी। जबकि 6वें शतक से 7वें शतक तक पहुंचने में उन्हें 10 पारियां और 25वें से 26वें टेस्ट शतक तक पहुंचने में उन्हें 10 पारियां लगी थीं।

विराट कोहली (Virat Kohli) का यह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 7वां टेस्ट और 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International) में यह उनका 75वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद (Ahmedabad) टेस्ट में अपने करियर के 28वें शतक तक पहुंचने के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिर्फ 5 ही चैके जड़े।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

With the launching of ChatGPT's API, the way of internet usage will change completely!

ChatGPT के API लॉचिंग के साथ ही पूरी तरह से बदल जाएगा इंटरनेट स्तेमाल का तरीका!

13th-will-be-very-special-for-people-born-on-this-day

Numerology – इस दिन जन्मे लोगो के लिए बेहद ख़ास होगी 13 तारीख